[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाय से फेमस हुई एक्ट्रेस; घरवाले करवाना चाहते थे शादी:बोलीं- बिना बताए मुंबई पहुंच गई, पेरेंट्स के फोन रिसीव नहीं किए; चाहते थे मैं टीचर बनूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चाय से फेमस हुई एक्ट्रेस; घरवाले करवाना चाहते थे शादी:बोलीं- बिना बताए मुंबई पहुंच गई, पेरेंट्स के फोन रिसीव नहीं किए; चाहते थे मैं टीचर बनूं

चाय से फेमस हुई एक्ट्रेस; घरवाले करवाना चाहते थे शादी:बोलीं- बिना बताए मुंबई पहुंच गई, पेरेंट्स के फोन रिसीव नहीं किए; चाहते थे मैं टीचर बनूं

जयपुर : चाय वाली वायरल गर्ल के रूप में देशभर में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर रमनदीप कौर एक वीडियो एलबम की शूटिंग के लिए जयपुर में हैं। रमनदीप ने मीडिया के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी के तमाम दिलचस्प किस्से शेयर किए।

रमनदीप ने बताया कि वह घरवालों से झूठ बोलकर मुंबई पहुंची थीं और अपना एक्टिंग में करियर बनाया। चाय पर एक वीडियो ने मुझे देशभर में चर्चित बना दिया। उन्होंने साउथ इडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने, बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस और राजनीति से जुड़े सवाल पर खुलकर बात की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…

रमनदीप कौर को चाय के वीडियो ने एक ही रात में देशभर में फेसम कर दिया। उस वीडियो को आज तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

सवाल-: जयपुर किस मकसद के लिए आई हैं और किस तरह का एक्सपीरियंस रहा?
रमनदीप कौर-: जयपुर मेरा पसंदीदा शहर रहा है। यहां हर बार एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। यहां का एटमॉसफियर बहुत अच्छा है। मैं यहां हिन्दी गाने की शूटिंग के लिए आई थी।

सवाल-: आपकी दिल्ली से मुंबई तक की जर्नी के बारे में जानना चाहेंगे। घरवालों से कैसे परमिशन मिली?
रमनदीप-: मैंने घरवालों को एक बार बताया था कि मुझे बाहर जाना है पढ़ने के लिए या घूमने के लिए। मैं थोड़ी स्ट्रिक्ट फैमिली से हूं। ऐसे में पेरेंट्स अलाऊ नहीं करते थे। एक दिन मैं बिना बताए घर से निकल गई। मैंने पेरेंट्स से कहा था कि एक हफ्ते में आ जाऊंगी। इसके बाद मैंने उन्हें बताया था कि मैं मुंबई आ गई हूं और यहां काम करना चाहती हूं।

मैं जॉइंट फैमिली में रहती हूं। मॉम, डैड, ताया सभी ने मुझे वापस आने के लिए कह दिया था। अपना सामान पैक करो और वापस आ जाओ। यही सुनने को मिल रहा था। ऐसे में मैंने कुछ दिन घरवालों के फोन उठाने बंद कर दिए थे। फिर लगा कि पेरेंट्स के बिना क्या ही जीवन। मैंने घरवालों से बात की और उन्हें कन्विंस किया। तब उन्होंने कहा कि कर लो जो पसंद हो, हमारा हमेशा सपोर्ट रहेगा।

मेरे पिता चाहते थे कि मैं टीचर बनूं और मैं चाहती थी कि एयर हॉस्टेस बनूं। मुझे बचपन से मेकअप और अच्छे दिखने का शौक रहा है। बन-ठन के रहने का शौक था। मॉडलिंग भी अट्रैक्ट करता था। उस दौरान एक मॉडलिंग शूट भी मिला और उसे कंप्लीट किया। इसके बाद मुंबई आ गई। मुझे हमेशा फैमिली का सपोर्ट मिला। सबसे ज्यादा मेरी मदर का सपोर्ट रहा।

रमनदीप ने साउथ की फिल्मों भी काम किया है। उन्होंने बताया कि वहां का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है।
रमनदीप ने साउथ की फिल्मों भी काम किया है। उन्होंने बताया कि वहां का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है।

सवाल-: पंजाबी गानों में आप ज्यादा एक्टिव रही हैं, आप इस तरफ कैसे आईं?
रमनदीप-: मैं खुद पंजाबी हूं, सिख फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं। पंजाबी अपनायत की भाषा है, पंजाबी सॉन्ग अलग अंदाज में बनते हैं और पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। यहां तो ऐसा सीन है कि बेकार सॉन्ग को भी ले लो तो वह भी हिट हो जाता है। इस कारण मैं पंजाबी गानों की तरफ आई।

सवाल-: साउथ इंडस्ट्री में आपने दो फिल्में की, यहां बॉलीवुड से अलग किस तरह का एक्सपीरियंस मिला?
रमनदीप-: यहां बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। आज के समय में साउथ इंडस्ट्री का दौर है। वहां छोटे से छोटे आदमी को बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं। यही कारण है कि वे आगे जा रहे हैं। कहते हैं कि जो पेड़ झुका रहता है, उसी पर फल आते हैं। ऐसे में साउथ इंडस्ट्री ने अपने दम पर अपना अलग मुकाम बनाया है। इसीलिए ये इतने ऊपर जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे।

साउथ इंडस्ट्री में टैलेंट और सब्जेक्ट पर रिसर्च के साथ काम किया जाता है। मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा, मेरे लिए लैंग्वेज का सबसे बड़ा बैरियर था। पंजाबी लड़की को साउथ की भाषाओं में डायलॉग बोलना आसान नहीं था। यह बहुत डिफिकल्ट था, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सहयोग किया।

सवाल-: जब आप गानों में और साउथ की फिल्मों में नजर आने लगीं तो परिवार में सबसे ज्यादा किसने एप्रिशिएट किया‌?
रमनदीप-: पहले घरवाले जल्दी ही शादी कर देना चाहते थे। जब घरवालों ने मुझे गानों में देखा तो मम्मी ने बहुत तारीफ की। पिता जी ने कुछ ज्यादा रिस्पॉन्ड किया नहीं। पिता ज्यादा तारीफ नहीं करते थे। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट मिलते गए, पापा भी सपोर्ट करने लगे। उन्होंने कहा कि बेटा तू काम कर, मेरा प्यार और आशीर्वाद साथ है। जो करना है कर, कोई दिक्कत नहीं।

रमनदीप ने बताया कि वह झूठ बोलकर घर निकली। मुंबई आने के बाद घरवालों को बताया कि मैं मुंबई आ गई हूं और यहां काम करना चाहती हूं।
रमनदीप ने बताया कि वह झूठ बोलकर घर निकली। मुंबई आने के बाद घरवालों को बताया कि मैं मुंबई आ गई हूं और यहां काम करना चाहती हूं।

सवाल-: आपके नाम के साथ डिजिटल सेंसेशनल का टैग जुड़ गया। यह टैग कैसे मिला?
रमनदीप-: यह तो पता नहीं कैसे मिला, लेकिन लोगों ने दे दिया। मैं हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हूं। जब टिकटॉक था, तब मिलियंस फॉलोवर्स थे। फिर यह बंद हो गया, इंस्टाग्राम रील्स का ट्रेंड आ गया। यहां पर एक्टिव हो गई। लोगों ने मेरे कंटेंट के बाद यह टैग दे दिया।

सवाल-: बिग बॉस को लेकर क्या प्लान है, क्या वहां जाएंगी। किसी अन्य रियलिटी शो में जाने का प्लान है क्या?
रमनदीप-: अभी तक बिग बॉस का ऑफर नहीं आया है। जब भी आएगा, जाऊंगी जरूर। बस हमारी टर्म्स एंड कंडीशन जरूर मिलनी चाहिए। इतना बड़ा नाम है, तो उससे क्यों दूर होना है।

सवाल-: कंगना इन दिनों राजनीतिक पारी खेल रही है, आपका भी इंटरेस्ट है इस तरफ?
रमनदीप-: राजनीति मेरा विषय नहीं है। वह एक्ट्रेस हैं, सिर्फ उसी के लिए बात कर सकती हूं। अभी मैंने उनका एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें वह कह रही हैं कि मुझे साधारण नारी की तरह देखा जाए। मुझे यह समझ नहीं आता है कि एक महीने पहले जो लड़की बॉडीगार्ड लेकर चलती थी, वह पब्लिक में उतर गई है। यह डायजेस्ट नहीं हो रहा है। वैसे राजनीति मेरा मुद्दा नहीं है।

सवाल-: किसी एक्टर से इंस्पायर हैं। कभी किसी के साथ काम करने का सपना है?
रमनदीप-: मेरा पसंदीदा एक्टर अल्लू अर्जुन हैं। मुझे वह बहुत पसंद हैं। उनके साथ काम करना चाहती हूं।

रमनदीप ने बताया- जयपुर मेरा पसंदीदा शहर रहा है। यहां का माहौल बहुत अच्छा है।
रमनदीप ने बताया- जयपुर मेरा पसंदीदा शहर रहा है। यहां का माहौल बहुत अच्छा है।

सवाल-: सोशल मीडिया की तरफ इस समय पूरा यूथ लगा हुआ है, कैसे काम करें, आप गाइड करें?
रमनदीप-: मुझे लगता है कि सोशल मीडिया इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव हो गया है। रील्स, फेसबुक वीडियो, शॉट्‌र्स सबसे ज्यादा चल रहे हैं। सभी को करना चाहिए। यह ऐसा है कि आप ईजी तरीके से लोगों से कनेक्ट हो पाते हो। उनके बारे में जान पाते हो। कहां क्या हो रहा है? आपको सब कुछ पता चल जाता है। जयपुर में क्या नया चल रहा है? मुंबई में क्या हो रहा है? सोशल मीडिया के कारण ही सबको पता चल जाता है। कंगना की रील ही देखी थी, उसके बारे में वहीं से पता लगा है।

सवाल-: आप चाय वाली वायरल गर्ल के रूप में सबसे ज्यादा पहचानी गईं। इस वीडियो के बारे में बताएं?
रमनदीप-: मुझे लगता है कि जो चाय के मुद्दे हैं, वे इंडिया में काफी लोकप्रिय हैं। हमारे चाय बनाने वाले कहां-कहां बैठे हैं, सभी को पता ही है। इसी वजह से मुद्दा निकाला था। ऐसे में मैंने चाय पर चर्चा का कंटेंट निकाला। उस वक्त मेरे वीडियो एक-दो लाख तक पहुंचते थे। मैंने सोचा यह भी पहुंच जाएगा। नॉर्मल से कुर्ते यानी सूट में यह वीडियो बनाया था। सोचा था ज्यादा क्या ही चलेगा।

यह वीडियो शुरुआती दिन में ही एक मिलियन पहुंच गया। मैंने सोचा थोड़ा और चल जाएगा। दो-तीन मिलियन पर भी नहीं रुका, 10 मिलियन पर भी नहीं रुका। यह आज 80 मिलियन क्रॉस कर चुका है। इसने मुझे एक रात में फेमस कर दिया। इस वीडियो की वजह से लोग पहचानने लगे। लोगों ने मुझे बोला कि आपका वीडियो देखा था और अच्छा लगा था। आगे भी एक चाय पर कंटेंट प्लान किया है। उस पर भी जल्द ही वीडियो बनाने वाली हूं।

Related Articles