[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेगा पीटीएम में नहीं पहुंचे अभिभावक:अधूरा रह गया उद्देश्य, 41 प्रतिशत अभिभावक ही देखने पहुंचे बच्चों की प्रगति, स्कूलों की तरफ से डाटा नहीं किया अपलोड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेगा पीटीएम में नहीं पहुंचे अभिभावक:अधूरा रह गया उद्देश्य, 41 प्रतिशत अभिभावक ही देखने पहुंचे बच्चों की प्रगति, स्कूलों की तरफ से डाटा नहीं किया अपलोड

मेगा पीटीएम में नहीं पहुंचे अभिभावक:अधूरा रह गया उद्देश्य, 41 प्रतिशत अभिभावक ही देखने पहुंचे बच्चों की प्रगति, स्कूलों की तरफ से डाटा नहीं किया अपलोड

झुंझुनूं : विद्यार्थियों के लिए किसी विषय को रटने के बजाय समझना ज्यादा जरूरी है। यह समझाने के उद्देश्य से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 22 मार्च को मेगा शिक्षक-अभिभावक बैठक पीटीएम का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में अभिभावकों की संख्या काफी कम रही।

ऐसे में पीटीएम का मुख्य उद्देश्य ही अधूरा रह गया। राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आरकेएसएमबीके आंकलन तीन में विद्यार्थियों की दक्षता में बेहतर करने के प्रयास नाकाफी रहे। प्रदेश में संस्था प्रधानों की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर 27 मार्च तक आंकड़े भी पूरे अपलोड नहीं किए।

उस दिन तक अपलोड आंकड़ों के अनुसार सबसे कम अभिभावक डूंगरपुर जिले में 29 प्रतिशत ही स्कूलों में पहुंचे थे। सबसे अधिक अभिभावक भीलवाड़ा में 68 प्रतिशत पहुंचे। झुंझुनूं जिले के 1490 स्कूलों में से 56 प्रतिशत ने ही उपस्थिति दर्ज की। वहीं, पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति 41 प्रतिशत रही।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका ने बताया कि मेगा पीटीएम के बाद सूचना शाला दर्पण पर अपलोड की जानी थी। इन्फ्लुएंसर के साथ अभिभावकों की चर्चा के वीडियो बनाने थे। अभिभावकों के कम पहुंचने और अधिकांश स्कूलों में इन्फ्लुएंसर नहीं पहुंचने के कारण कई स्कूलों की ओर से सूचना अपलोड नहीं की है।

वैसे अभिभावक तो आए थे, त्योहार होने के कारण थोड़े कम आए।

प्रदेश में 27 मार्च तक मेगा पीटीएम के सूचना की स्थिति
जिला स्कूलों की संख्या स्कूलों में उपस्थिति भरी गई प्रतिसत पीटीएम में आए अभिभावक प्रतिशत
चूरू 1426 44 30
डूंगरपुर 2200 49 29
जोधपुर 3624 50 35
बांसवाड़ा 2606 50 33
सिरोही 918 56 35
बाड़मेर 4896 56 34
झुंझुनूं 1490 56 41
अजमेर 1840 59 42
जयपुर 3442 60 41
सीकर 1935 62 47
सवाई माधोपुर 1044 63 43
अलवर 2773 64 46
प्रतापगढ़ 1346 64 40
हनुमानगढ़ 1099 68 46
चितौड़गढ़ 1722 68 44
धौलपुर 1121 68 47
दौसा 1474 68 48
पाली 1757 70 46
राजसमद 1704 74 51
जालौर 1859 75 49
बीकानेर 2122 75 50
उदयपुर 3859 76 49
नागौर 3021 76 52
टोंक 1452 77 53
जैसलमेर 1335 78 55
कोटा 1056 80 58
गंगानगर 1936 81 58
बारा 1228 82 52
भरतपुर 1750 85 57
झालावाड़ 1656 86 65
बूंदी 1228 86 58
भीलवाड़ा 2834 93 68

Related Articles