झुंझुनूं : झुंझुनूं में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर अलसीसर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सरपंच हारून के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्टर से मिले। उन्होंने बताया कि ठेका अवैध रूप से चल रहा है। कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन सरकारी अफसरों की मिलीभगत होने के कारण कार्रवाई नही हो रही है।
सरपंच हारून भाटी ने बताया कि अलसीसर में झुंझुनूं से राजगढ़ रोड जाने वाली मुख्य सड़क सरकारी जमीन पर पिछले तीन से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। है। जिसमें शराब माफिया से लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी मिले हुए है। दस माह में 100 बार शिकायत कर चुके है। परन्तु कोई भी कार्यवाही नही हो रही है।
उन्होंने बताया कि जहां ठेका चल रहा है, वहा आसपास में पंचायत समिति कार्यालय, गर्ल्स कॉलेज, अस्पताल, खेल मैदान, अन्नपूर्णा रसोई चल रही है। इसके कारण यहां आने वाली छात्राओं, महिलाओं समेत अन्य लोगाें को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में शराब की दुकान बंद नही की गई तो छात्राओं के साथ शराब की दुकान के आगे धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।