जयपुर : एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर पास करने के मामले में एसओजी की टीम एक बार फिर आरपीए पहुंची। एसओजी की टीम ने आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनी एसआई से पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने के बारे में पूछताछ की है। इसके बाद करीब 20 ट्रेनी एसआई को डिटेन किया है।
जानकारी के अनुसार एसओजी को पूर्व में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से कई जानकारियां मिली थी। इस पर एसओजी की टीम ने कई लोगों को डिटेन कर पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे कई और ट्रेनी एसआई ने परीक्षा में पास होने के लिए अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे। ऐसे में एसओजी की टीम आरपीए में ट्रेनी एसआई से पूछताछ करने पहुंची। पूछताछ के बाद एसओजी करीब 20 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय ले गई है।
इस मामले में पुलिस अब तक 15 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए सभी ट्रेनी एसआई की डमी परीक्षा ली थी। ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया था, जो साल 2021 की परीक्षा में आया था। इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए। वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे।