[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रद्धालुओं ने पाद पक्षालन – आरती कर लिया आशीर्वाद:गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ ने सूर्य नगर दिगंबर जैन मंदिर के किये दर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रद्धालुओं ने पाद पक्षालन – आरती कर लिया आशीर्वाद:गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ ने सूर्य नगर दिगंबर जैन मंदिर के किये दर्शन

श्रद्धालुओं ने पाद पक्षालन - आरती कर लिया आशीर्वाद:गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ ने सूर्य नगर दिगंबर जैन मंदिर के किये दर्शन

जयपुर : भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 श्री विज्ञा श्री माताजी ससंघ ने मंगलवार को तारों की कूट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन लाभ के लिए मंगल प्रवेश किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा माताजी के पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति अध्यक्ष नवीन जैन एवं मंत्री धनेश सेठी ने बताया कि प्रातः माताजी ससंघ का कल्याण नगर के श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर से मंगल विहार होकर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।

इस मौके पर महिला मंडल की अध्यक्ष शांति देवी सोगानी एवं संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, शशि जैन रेवडी वाले के नेतृत्व में महिलाओं ने आर्यिका माताजी के पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर आर्यिका संघ की भव्य अगवानी की। दर्शन के बाद पूजनीया माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान शांतिनाथ के प्रथम अभिषेक के बाद माताजी के मुखारबिन्द से मंत्रोच्चार के साथ विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांति धारा करवाई गई।

इस मौके पर विवेक विहार, जनकपुरी, शांतिनगर, सूर्य नगर, कल्याण नगर सहित अन्य कालोनियों के जैन बन्धुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।तत्पश्चात जयकारों के साथ माताजी विहार करते हुए ऋषभ मार्ग पर स्थित कोटखावदा हाऊस पहुची जहां मुन्ना देवी बैद, विनोद – दीपिका जैन कोटखावदा, कुसुम साखुनियाँ आदि ने आर्यिका संघ की भव्य अगवानी करते हुए पाद पक्षालन एवं मंगल आरती की गई ।माताजी ने कोटखावदा परिवार एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।माताजी ससंघ बी टू बाई पास होते हुए विवेक विहार के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के लिए मंगल विहार कर गई।विवेक विहार के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में माताजी ससंघ के सानिध्य में बुधवार को आदिनाथ जयन्ती समारोह मनाया जाएगा ।

Related Articles