औद्योगिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित
औद्योगिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आगामी लोकसभा चुनावों के मध्य नजर सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र चिड़ावा, झुन्झुनूं, पिलानी एवं श्री सीमेंट गोठड़ा के संस्थानों में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किये गये। इस अवसर पर श्रमिकों एवं कार्मिकों को 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मतदान के दिन कार्मिकों को अवकाश देने के लिए भी निर्देशित किया गया है ।