पर्यवेक्षक ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाए
पर्यवेक्षक ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाए

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य केंद्रीय पर्यवेक्षक दया निधान पांडे (आईएएस) ने सोमवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और बीएलओ को संपूर्ण व्यवस्थाए समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खेतड़ी के गुणाचीनी, बुरका, भजनावली, देवता व सूरजगढ़ के बनास, भेसावता खुर्द के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लाईजनिंग ऑफिसर शीशराम जाखड़, खेतड़ी एस.डी. एम. सविता शर्मा, तहसीलदार नीलम राज बशीवाल, बुहाना तहसीलदार बजरग जाखड़ सेक्टर अधिकारी डा. निकिता गुप्ता, डा.कुसुम, डा. राकेश कुमार, डा. सर्वन कुमार सहित बीएलओ मौजूद रहे।