[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांप्रदायिक सौहार्द : शिवरात्रि के जुलूस में निःशुल्क सेवा देते हैं मुस्लिम समाज के बैंड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सांप्रदायिक सौहार्द : शिवरात्रि के जुलूस में निःशुल्क सेवा देते हैं मुस्लिम समाज के बैंड

यहां रोजा इफ्तार की दावत देते हैं हिंदू व सिख परिवार

सीकर : जिले का कांवट गांव सांप्रदायिक सौहार्द की नजीर पेश कर रहा है। यहां हिंदू, मुस्लिम व सिख समाज बरसों से साथ मिलकर एक-दूसरे के धर्म का आदर करते आ रहे हैं। रमजान के महीने में मस्जिद में होने वाली रोजा इफ्तार की 15 दिन की दावत हिंदू व सिख परिवार की ओर से दी जाती है। जिसमें 50 से 70 रोजेदार हिंदू व सिख भाइयों के हाथ से निवाला लेकर रोजे खोलते हैं। इसी तरह हिंदू त्योहारों की शोभायात्रा व जुलूस में भी मुस्लिम समुदाय पूरा सहयोग व सेवा देता है। गांव में हिंदू पर्व पर निकलने वाले जुलूस व समारोह में मुस्लिम समाज के बैंड निशुल्क सेवा देते हैं।

हाल में महाशिवरात्रि पर निकले शोभायात्रा में सलीम खान का जयभारत व लियाकत खान के मास्टर बैंड ने निशुल्क सेवाएं दी थीं। हिंदूओं के धार्मिक अवसरों पर पानी व शरबत की स्टॉल लगाने के साथ मुस्लिम समाज शोभायात्राओं पर फूल भी बरसाता है। बरसों से गांव में ये सिलसिला कायम है।

गोसेवा की मिसाल

गांव का मुस्लिम समाज गोसेवा से भी जुड़ा है। मोहम्मद इसाक आस-पास के कई गांवों की दर्जनों बीमार गायों का अपने खर्च पर उपचार करवा चुके हैं। उन्होंने घर में भी तीन गायें पाल रखी हैं।

ये परिवार देते हैं दावत

मस्जिद में होने वाली दावत गांव के ललित स्वामी, शंकर शर्मा, सुखदेव सिंह, शंकर मिश्रा, बाबूलाल सैनी, मीना सैनी सहित कई परिवार बारी- बारी से देते हैं। रमजान के पूरे महीने चलने वाली दावतों में आधी दावतें हिंदू व सिक्ख समाज के परिवार ही देते हैं।

Related Articles