बुर्जुग का मर्डर:सुबह चारपाई पर लहुलुहान हालत मिला, सिर में गोली लगने की बात आ रही है सामाने, अभी नहीं हुआ पोस्टमार्टम
बुर्जुग का मर्डर:सुबह चारपाई पर लहुलुहान हालत मिला, सिर में गोली लगने की बात आ रही है सामाने, अभी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
पचेरी कला : पचेरी कला थाना इलाके के भालोठ गांव में एक रिटायर्ड पोस्टमास्टर का मर्डर कर दिया गया। बुजुर्ग के सिर में गोली लगने की बात सामाने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुरी स्थिति साफ हो पाएगी। बुजुर्ग सुबह घर में चारपाई पर खुन से सना हुआ पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के सिर में चोट लगी हुई है। मर्डर के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
बुजुर्ग के पौते निखिल ने बताया कि सुबह छह बजे दादी चाय लेकर गई थी। दादाजी लहुलुहान हालत में चारपाई पर पड़े थे। अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। देखने से बता चला कि सिर में गोली लग हुई है। शव को बुहाना के राजकीय अस्पताल में रखा गया है।
घटना की सूचना पर पचेरीकलां पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि भालोठ निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम पुत्र किशनलाल जाट रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोया था। सुबह देर तक नहीं उठने पर जब उसकी पत्नी जगाने के लिए गई तो भानाराम लहुलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था।
भानाराम को लहुलुहान अवस्था में देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुहाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया।
मृतक भानाराम पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर के पद से वर्ष 2014 में सेवानिवृत होकर खेती बाड़ी का कार्य करते हैं।
मृतक भानाराम के दो बेटे राजेंद्र व रोहिताश है। रोहिताश मजदूरी करता है जबकि राजेंद्र की मृत्यु हो चुकी है। घटना की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर एएसपी पुष्पेंद्र राठौड़, चिड़ावा डीएसपी व सिंघाना थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल के बारे में जानकारी जुटाई।
थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई जा रही है तथा फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। मामले को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई झगड़ा व रंजिश की बात सामने नहीं आई है तथा धारदार हथियार से वारदात को अंजाम देने की शुरुआती जानकारी मिल रही है।