[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सजे-धजे ऊंट- घोड़ों के साथ निकली वोट बारात ने दिया मतदान जागरुकता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सजे-धजे ऊंट- घोड़ों के साथ निकली वोट बारात ने दिया मतदान जागरुकता का संदेश

ऊंट-घोड़ों पर बैठे अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने वोट बारात को किया रवाना, कहा- पंरपराओं के साथ आवश्यक रूप से मतदान कर मतदाता लोकतांत्रिक पंरपरा को सुदृढ़ करेंगे, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने दिलाई आवश्यक रूप से मतदान की शपथ, पुष्प वर्षा से हुआ वोट बारात का स्वागत, अधिकारियों ने थिरकाए कदम, लोक नृत्य के साथ की मतदान की अपील

चूरू : ऊंट, घोड़े, डीजे की धुन व ढफ की थाप के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों ने नाचते हुए वोट बारात के माध्यम से पारंपरिक अंदाज में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाताओं को रिझाते हुए मतदान दिवस 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से ऊंट, घोड़ी, डीजे, ढफ मंडली व लोक कलाकारों सहित वोट बारात को रवाना किया। वोट बारात में अधिकारी कर्मचारी साफा बांधे व लोक गीतों के साथ पारंपरिक अंदाज में मतदाताओं से मतदान की अपील करते नजर आए। वोट बारात जिला कलक्ट्रेट से शुरू होकर, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, लोहिया महाविद्यालय सहित मुख्य मार्ग से होते हुए इंद्रमणी पार्क पहुंची।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने कहा कि लोक गीतों व लोक नृत्यों के साथ पंरपरागत अंदाज में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि जिले के सभी मतदाता लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 को आवश्यक रूप से मतदान करें और लोकतंत्र को सुदृढ़ करें।

स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अनूठे अंदाज में मतदाताओं को प्रेरित कर उनसे मतदान की अपील की जा रही है। सम्पूर्ण जिलेभर में वोट बारात, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित गतिविधियों के आयोजन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने थिरकाए कदम, लोक नृत्य के साथ की मतदान की अपील

वोट बारात के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, एसीईओ दुर्गा ढाका, एपीआरओ मनीष कुमार, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, चूरू विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सोनी, नायब तहसीलदार सुरेन्द्रपाल, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया, विक्रम गुर्जर, सचिन डोरवाल, विनीत ढाका सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने लोकतंत्र की धमाल के साथ लोक नृत्य कर कदम थिरकाए। चूरू ब्लॉक के स्वीप नोडल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनी, स्वीप गतिविधि प्रभारी शिवकुमार शर्मा व प्रभुदयाल ने घोड़ी व ऊंटों पर सवार होकर आमजन से मतदान की अपील की।

पुष्प वर्षा से किया वोट बारात का स्वागत, आवश्यक रूप से मतदान की दिलाई शपथ

जिला मुख्यालय पर मुख्य रास्तों से होते हुए वोट बारात का राजकीय लोहिया महाविद्यालय पहुंचने पर लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा, डॉ सरोज हारित, डॉ रूपा शेखावत, उम्मेद गोठवाल, डॉ हेमन्त मंगल, डॉ एमएम शेख, विनीत ढाका सहित विद्यार्थियों, अध्यापकों व नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इंद्रमणी पार्क पहुंचने पर सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई।

इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अरविंद ओला, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच, एक्सईएन हरिराम माहिच, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, गिरधारीलाल दैया, डीटीई रमेश, मनोज मीणा, रणजीत, कनकराज, सुमित, अनिल, महावीर स्वामी, पवनकुमार, मनोज कुमार, अनिल लाम्बा, प्रमेन्द्र सिहाग, मदनलाल, देवराज, उत्कर्ष, अभिषेक, चिराग, सूर्यप्रकाश शर्मा, सुशील सैनी, मुकेश खारिया, मनोज मीणा, अयूब सैय्यद सहित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles