माता को लगाया ठंडे भोजन का भोग, नवविवाहित ने बनाई गणगौर
माता को लगाया ठंडे भोजन का भोग, नवविवाहित ने बनाई गणगौर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में शीतला सप्तमी को माता शीतला को ठंडे भोजन का भोग लगाया। शीतला माता के लोगों ने रात्री से धोक लगाकर मन्नत मांगी तथा कस्बे में सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर नवविवाहित लड़कियों ने दोपहर को कुम्हार के घर जाकर मिट्टी लाकर गणगौर इशर की मुर्तियां बनाकर पुजन किया और गणगौर माता के गीत गाए तथा रात्रि को गणगौर का बनौरा निकाला।