नन्हे मुन्ने बच्चों ने निकाली मेरा वोट मेरी आवाज़ रैली
नन्हे मुन्ने बच्चों ने निकाली मेरा वोट मेरी आवाज़ रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के राजोता ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेरा वोट मेरी आवाज़ की थीम पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य डॉ कल्पना कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व विधालय में गायन, महेन्दी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रैली गांव के नुक्कड़, चौराहे व मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः विधालय में पहुंचीं जहां रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कल्पना कुमावत ने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए तथा मतदान के लिए मतदाता का जागरूक होना अति आवश्यक है एक जागरूक मतदाता ही इमानदार सरकार का चुनाव करता है, संविधान ने प्रत्येक भारतीय को अधिकार दिए हैं जिसके लिए हमें निर्भीक होकर मतदान में भाग लेना चाहिए । लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों को मतदान के लिए आह्वान किया तथा इसके लिए संकल्प पत्र भी भरवाए गए।
इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम प्रभारी मंजू बाकोलिया, राजेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, राधाकृष्ण, पुष्पा, कौशल्या, सरोज, हवासिंह, शर्मिला, राजेश, योगेश, नरेन्द्र,अजय सहित दर्जनों ग्रामीण व विधालय स्टाफ मौजूद रहा।