बैठक में अंबेडकर जयंती की तैयारी पर की चर्चा
बैठक में अंबेडकर जयंती की तैयारी पर की चर्चा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : कस्बे में डॉ. अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की बैठक रविवार को अम्बेडकर भवन टोडी मोहल्ले में संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र मेहरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अम्बेडकर जयंती समारोह की तैयारियों से संबंधित जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया तथा समारोह की सफलता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी।
संस्था के महासचिव उमराव चिरानी ने कहा कि बैठक में अतिथियों के नाम पर चर्चा कर सदस्यों को जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। जयदयाल गोठवाल, अशोक गोठवाल, जितेंद्र कुमार, मोतीलाल, डॉ. छाजूराम मेहरड़ा, हरमेन्द्र चनानिया, प्रमोद कुमार बबेरवाल, ईश्वर सिंह, नरेश कुमार व सुनील कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।