समाज के जरूरतमंदों की मदद का आह्वान
समाज के जरूरतमंदों की मदद का आह्वान

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशिप में रविवार को सर्व समाज के सौजन्य से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे। अध्यक्षता गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव प्रभु राजोता ने की। सर्व समाज के लोगों ने कर्नल बैंसला की तस्वीर के सामने दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि कर्नल बैंसला की प्रेरणा और विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहयोग करना चाहिए। प्रभु राजोता ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में कर्नल बैंसला के प्रयासों से मिले एमबीसी आरक्षण की बदौलत वर्तमान में समाज के युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।