प्रेमिका की सगाई में पहुंचे प्रेमी ने किया हंगामा:ब्लेड से हाथ की नश काटने का किया प्रयास, बोला-दोनों शादी करना चाहते हैं
प्रेमिका की सगाई में पहुंचे प्रेमी ने किया हंगामा:ब्लेड से हाथ की नश काटने का किया प्रयास, बोला-दोनों शादी करना चाहते हैं

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के थली गांव में रविवार रात को प्रेमिका की सगाई होने से नाराज प्रेमी ने अपने हाथ की नशे काटने का प्रयास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लहुलुहान हालत में सिंघाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसे परिजन रात को अपने साथ ले गए।
एएसआई सुबेसिंह यादव ने बताया कि थली गांव में एक युवती की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान चौमूं का रहने वाला शशांक पुत्र रामगोपाल कुमावत युवती के घर पहुंच गया। युवती सगाई होने से खफा होकर उसने उसने हंगामा कर दिया। इस दौरान जब मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने अपने बैग से ब्लेड निकालकर अपनी नश काटने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के पकड़ लेने से अपनी नश नहीं काट पाया, लेकिन ब्लेड हाथ में लगने से वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सिंघाना पुलिस को दी तो एएसआई सुबेसिंह यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घायल युवक को सिंघाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आठ साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक शशांक ने बताया कि युवती के साथ उसकी दोस्ती आठ साल पहले फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद वह फोन पर बात करने लगे। दोस्ती होने के दो माह बाद चौमूं में मिले भी थे। घायल युवक ने बताया कि परिजन जबरदस्ती युवती का विवाह कर रहे हैं, जबकि वह दोनों आपस में शादी करना चाहते है। घायल युवक का पिता कंस्ट्रक्शन का काम करता है तथा वह भी जयपुर में अपने पिता के साथ काम करता है। वह तीन भाइयों में तीसरे नंबर का है। एक बड़ा भाई कोटा में इंजीनियर तथा दूसरा विकलांग है। डॉ. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि युवक के हाथ व गले पर ब्लेड लगने से वह घायल हुआ है, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है।
परिजन युवक को साथ ले गए
एएसआई सुबेसिंह यादव ने बताया कि इस संबंध में परिजनों को सूचना कर बुलाया गया तथा परिजन सिंघाना आकर घायल युवक को अपने साथ ले गए। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। यदि कोई व्यक्ति रिपोर्ट देगा तो मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।