[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा के प्रसिद्ध भैरूंजी मंदिर पर रविवार को गुर्जर देवसेना के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा के प्रसिद्ध भैरूंजी मंदिर पर रविवार को गुर्जर देवसेना के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

किशोरपुरा के प्रसिद्ध भैरूंजी मंदिर पर रविवार को गुर्जर देवसेना के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : किशोरपुरा के प्रसिद्ध भैरूंजी महाराज के मन्दिर परिसर में रविवार को गुर्जर देवसेना के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण के जननायक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की द्वितीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। जिन्होंने कर्नल बाबा के फोटोचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में संत हरिदास महाराज, आदिवासी श्री मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, ककराणा के पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा, युवा नेता रविंद्र सिंह पोंख, व्याख्याता जेपी खटाणा, देवसेना सेना के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा सहित कई वक्ताओं ने बाबा के संघर्ष को सलाम करते हुए बाबा के पदचिन्हों पर चलकर अपने संघर्ष को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संत हरिदास महाराज चामूंण्डा माता मन्दिर, घासीराम डिलर पौंख, सुरजा राम सैनी, व्याख्याता जेपी खटाणा, राजेन्द्र प्रसाद दौराता चंवरा, क्रष्ण रावत चंवरा, बद्री सैनी, युवा नेता जेपी खटाणा, भवानी सिंह शेखावत, मुकेश खटाणा मास्टर, रत्न धाबाई पोंख, भाजपा युवा नेता सुमेर गुर्जर, विनोद अध्यापक, प्रकाश मीणा गुड़ा, भवानी सिंह शेखावत जयपुर, लीलाराम खटाणा, सुभाष धाबाई, शीशराम खटाणा, मुकेश धाबाई, नरेश योगी, प्रताप बंजारा, जागेश्वर धाबाई, राजू चोहान, सुनील खटाणा, सचिन गुर्जर, हंसराज गुर्जर, भूपेंद्र धाबाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles