[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छप्पर में आग लगने से तीन मवेशी जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छप्पर में आग लगने से तीन मवेशी जले

छप्पर में आग लगने से तीन मवेशी जले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : ग्राम पंचायत ककराना की ढाणी गुलाबपुरा कुआं बेरा पर रविवार दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात कारण से पशुओं की छप्परों में आग लगने से तीन मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। जिससे हजारों रुपयों का नुकसान हो गया है। पशु मालिक सुंडा राम सैनी की एक भैंस व एक छह माह की पाडी एवं एक बड़ी पाडी भी झुलस गई है तथा छप्पर में रखा चारा, लकड़ी व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है तथा दो पेड़ भी जल गए हैं । फसल कटाई का काम होने के कारण घर पर कोई नहीं था। पशु डॉ को बुलाकर तीनों मवेशियों को दवा दिलवाई गई है। हल्का पटवारी जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान की मौका रिपोर्ट बनाई गई।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, मास्टर प्रभु दयाल, भादर राम सैनी, खेमाराम, गोमाराम, मुकेश कुमार, नागर मल, श्रवणी देवी, सुमन देवी, किरण देवी, कालूराम खारवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles