[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एम के एम स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एम के एम स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन

एम के एम स्कूल में प्रवेश उत्सव का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल  शर्मा

खेतड़ी : एम के एम पब्लिक स्कूल खेतड़ी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिमसें मुख्य अतिथि विनोदरानी मेहरड़ा अध्यक्षा खेतडी विकास समिति व विशिष्ट अतिथि डॉ तेजस मेहरड़ा सदस्य खेतड़ी विकास समिति खेतडी रही व अतिथि आरती मेहरड़ा, प्रो.डॉ बी कृष्ण मूर्ति प्राचार्य संजीवनी कॉलेज फार्मेसी राजोता, डॉ सुरेंद्र बेरबा प्राचार्य एम के एम महिला महाविद्यालय खेतडी, डॉ सुनील सैनी प्राचार्य एम के एम बी एड कॉलेज राजोता, डॉ सन्तोष सैनी प्राचार्य विनोदिनी पी जी कॉलेज राजोता रहें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहित सक्सेना संस्था प्रधान एम के एम पब्लिक स्कूल ने की । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गये व कार्यकम में सर्व सामूहिक विवाह सम्मेलन व छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस दौरान प्राचार्य रणवीर सिंह, सौरव सेन, मुकेश सैनी, मनोज सैनी, इंद्राज सैनी, मनीषा कुमावत, देशराज खन्ना, सोभा कुमारी, पूजा सैनी, मंजू कुमारी, कमलेश दुबे आदि स्टाफ मोजुद रहे।

Related Articles