कैंसर जांच जागरूकता शिविर का 107 लोगों ने लाभ उठाया

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा आयोजित एवं भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से 31 मार्च रविवार को एस एस मोदी विद्या विहार के प्रांगण में निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि गोयल एवं डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने आए हुए रोगियों की जांच की । इस निःशुल्क शिविर में आए हुए मरीज़ों का रोग विवरण पश्चात, शारीरिक परीक्षण उपरांत, कैंसर निदान संबंधी जाँच फ्री की गई।
कुल रजिस्ट्रशन – 106, कैंसर संभावित -07, कैंसर की पुष्टि हुई – 0, कैम्प में हुई जांचों की संख्या, मैमोग्राफी – 09, एक्स-रे – 12, सीबीसी – 38, सीए 125 – 06, पीएसए – 18, पैप स्मीयर- 06 इत्यादि फ्री जाँचे की गई और निदान पश्चात, आवश्यक उपचार किया गया।
शिविर को आम प्रबुद्ध जन ने भविष्य में भी जारी रखने का अनुरौध किया। शिविर में बुद्धिजीवी / सामान्य नागरिकगण को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी व सावचेत रहने को कहा गया। साथ ही, अन्य लोगों को अग्रेषित करने के लिए, उपयोगि जानकारी वाले, प्रिंटेड सामग्री/ पम्पलेट भी वितरित की गई। कुल 107 लोग लाभान्वित हुए ।
शिविर में सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश माथुर, डॉ अंजना माथुर, वीर जाकिर अली सिद्दीकी, गोविंद कुमावत , डॉ पवन पुनिया, विनोद कुमार सोलंकी, विजय गोड, परवीणा सोलंकी, डॉ नीरू खींचा, मदन सिंह प्रेमी आदि ने भरपूर सहयोग दिया ।
मनीष अग्रवाल ने आकर शिविर में दिशा निर्देश दिये तथा मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने हॉस्पिटल टीम का स्वागत किया। तथा लोगों से आह्वान किया कि समय-समय पर लोगों को अपनी जांच करवा लेनी चाहिए। शिविर संयोजक वीर नितिन अग्रवाल ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।