छबील की बोतले वितरित
छबील की बोतले वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : वार्ड न.35 मोहल्ला तेलियान मे रमजान के पवित्र महीने में अव्वल ग्रूप द्वारा सराहनीय कार्य करते हुवे सैकड़ो लीटर दूध का शरबत(छबील) मोहल्ले के सभी रोजेदारों के घरों में बोतलो में भरकर वितरित किये गए।
यह कार्य हर साल रमजान महीने के हर शुक्रवार के दिन मोहल्ले के घरों में वितरित किया जाता हैँ। जिसमे अव्वल ग्रुप के अध्यक्ष असलम कायथ, याक़ूब कायथ शाहिद कायथ यूनुस, वसीम तगाला, आरिफ़ अली, इमरान कायथ, नज़ाकत निर्बान, सलीम तगाला जावेद कायथ, इमरान कायथ, फारूक निरबान, मो. अली कायथ, तबरेज़, समसुद्दीन, साहिल कायथ आदि