[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरीकलां पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार:सूना मकान देखकर दिया वारदात को अंजाम, खाटू श्याम के मेले में गया था परिवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरीकलां पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार:सूना मकान देखकर दिया वारदात को अंजाम, खाटू श्याम के मेले में गया था परिवार

पचेरीकलां पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार:सूना मकान देखकर दिया वारदात को अंजाम, खाटू श्याम के मेले में गया था परिवार

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने शुक्रवार को थाने क्षेत्र के ढाणा गांव में एक सप्ताह पहले हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवार के खाटू जाने पर मकान को सूना देखकर वारदात को अंजाम दिया था। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढाणा निवासी सत्येंद्र सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 20 मार्च को अपने परिवार सहित खाटू श्याम के मेले में दर्शन के लिए गया था। इस दौरान पीछे से मकान को सूना देखकर चोरी की वारदात की गई। जब दूसरे दिन आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और घर से सोने चांदी के गहने सहित 35 हजार रुपए गायब मिले।

पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसपी राज ऋषिराज वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस टीम ने मामले की कार्रवाई करते हुए गांव के ही सोनू सिंह पुत्र बन्ने सिंह को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करने की वारदात को कबूल कर लिया।

इस दौरान पुलिस द्वारा पुछताछ में चोरी किया गया सामान पचेरीकलां के दिनेश कुमार को बेचान करने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने दिनेश पुत्र दयानंद को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एएसआई फतेह सिंह, कांस्टेबल हंसराज, धर्मपाल सिंह, विजय कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles