कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड:नीट की तैयारी के लिए आई थी कोटा, घरवालों को दी सूचना
कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड:नीट की तैयारी के लिए आई थी कोटा, घरवालों को दी सूचना

कोटा : कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा पिछले साल कोटा में आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी। पिछले 20 दिन से वह महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में किराए से कमरा लेकर रह रही थी।
बुधवार रात को छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी मिली। छात्रा सौम्या, लखनऊ की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। पुलिस के अनुसार छात्रा को लास्ट टाइम उसके दोस्त ने देखा था।
फिलहाल छात्रा के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया गया है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।