[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आओ हम सब मिलकर करें मतदान : पोस्टर प्रतियोगिता से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

आओ हम सब मिलकर करें मतदान : पोस्टर प्रतियोगिता से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सीकर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय यालसर में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहरसिंह मीणा के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विधाधर शर्मा के आतिथ्य में प्रधानाचार्य सरिता द्वारा आयोजित किया गया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों से आओ मिलकर करें मतदान का आव्हान किया। इस मौके पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई ।स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों राजास, पालड़ी, पाटोदा, जाजोद, सिंगडोला बड़ा, छिछास, डूडवा, गनेड़ी, काछवा, रुल्यानी में पोस्टर प्रतियोगिता में निर्वाचन सम्बन्धित लोगो व स्लोगन के साथ बच्चों ने सुनहरे पोस्टर बनाकर मतदान की कार्यप्रणाली एवं वोट के महत्त्व को कागज पर उकेरकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लॉन्च किए ऐप्स की भी जानकारी दी गई। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर अधकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने का आव्हान विद्यार्थियों से किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुनवा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों द्वारा स्वीप रैली भी निकाली गई।

Related Articles