[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कक्षा 9 की किताबों पर यूके का झंडा:शिक्षा मंत्री बोले- यह घोर आपत्तिजनक है, इसकी जांच होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कक्षा 9 की किताबों पर यूके का झंडा:शिक्षा मंत्री बोले- यह घोर आपत्तिजनक है, इसकी जांच होगी

कक्षा 9 की किताबों पर यूके का झंडा:शिक्षा मंत्री बोले- यह घोर आपत्तिजनक है, इसकी जांच होगी

कोटा : राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों के कक्षा 9 की किताब के कवर पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) का झंडा छपने के बाद विवाद हो गया है। टीचर्स और कर्मचारियों ने विभाग में शिकायत दी। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर आशीष मोदी को जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा- जिसने भी यह किया है धन कमाने के लिए किया है। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इस किताब को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

टीचर-कर्मचारियों ने दी थी आपत्ति

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- पिछले दिनों से राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर की ओर से प्रकाशित English Remedial Workbook Class 9 के प्रकाशन को लेकर आपत्तियां आई थीं। कहा गया था कि शैक्षणिक सत्र समाप्त होने पर इस पुस्तक को छपवाने का औचित्य क्या था, जबकि अब बच्चे इसका उपयोग ही नहीं कर पाएंगे। अगर इस बुक का प्रकाशन समय रहते किया जाता तो इसका छात्रों को लाभ मिलता। दूसरी आपत्ति यह आई कि इस किताब के कवर पेज पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) का राष्ट्रीय ध्वज छपा है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज नहीं है जो की घोर आपत्तिजनक है। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की किस स्तर पर इस पुस्तक के प्रकाशन का निर्णय हुआ। इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया

मदन दिलावर ने कहा कि अधिकारियों ने यह तक ध्यान नहीं दिया कि इस किताब के कवर पर किसका झंडा होना चाहिए। यूके का झंडा या भारत का झंडा, यूके का झंडा इस पर प्रिंट करवा रखा है जो कि आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जब अभी बोर्ड की परीक्षा चल रही है और खत्म होने वाली है तो अब किताब छपवाकर बंटवाने का क्या मतलब था। इसका मतलब किसी न किसी अधिकारी-कर्मचारी ने इसमें पर्सनल इंटरेस्ट लिया है। धन कमाने की इच्छा की है, यही लगता है। राज्य सरकार के धन की बर्बादी का काम जिसने भी किया है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles