लोकसभा चुनाव में छह ऐप बनेंगे मददगार:प्रत्याशियों की हर जानकारी मिलेगी ऑनलाइन, शिकायतों का होगा 100 मिनट में निपटारा
लोकसभा चुनाव में छह ऐप बनेंगे मददगार:प्रत्याशियों की हर जानकारी मिलेगी ऑनलाइन, शिकायतों का होगा 100 मिनट में निपटारा

झुंझुनूं : विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी ऐप मददगार बनेंगे। चुनाव आयोग मतदान बढ़ाने के लिए 6 ऐप का सहारा लेंगे। इनके जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।
यह ऐप युवाओं व अन्य मतदाताओं के लिए कारगर साबित होंगे।
सीविजिल ऐप
इस पर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार आचार संहिता उल्लंघन, मतदाताओं का लोभ-प्रलोभन देन की शिकायत फोटो, वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। इसका निस्तारण 100 मिनट में होगा।
वोटर हेल्पलाइन ऐप
मतदाता की ओर से वोटर लिस्ट में अपना नाम, बूथ का नाम, बीएलओ का नाम की जानकारी ले सकते है।
नो योर कैडिंडेट ऐप
इस एप में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची एवं उनकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एनकोर ऐप
इस एप से नॉमिनेशन संबंधी, उम्मीदवारों से ली जाने वाली अनुमति एवं वोटर टर्नआउट एवं मतगणना संबंधी कार्य किया जाएगा।
सक्षम ऐप
विशेष योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, विशेष योग्यजन के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संबंधित कार्रवाई की जा सकती है।
वोटर टर्नआउट ऐप
मतदान प्रतिशत एवं मतगणना ट्रेंड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।