[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दादा नेत पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल में भिवानी व कबड्डी में लोटिया की टीम प्रथम रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दादा नेत पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल में भिवानी व कबड्डी में लोटिया की टीम प्रथम रही

दादा नेत पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल में भिवानी व कबड्डी में लोटिया की टीम प्रथम रही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत नारी के दादा नेत में भव्य मेला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सत्यपाल लमोरिया ने बताया कि वालीबॉल में विजेता भिवानी व उपविजेता नवलगढ़ की टीम रही l जिनको क्रमश: 21 हजार व 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। कबड्डी में विजेता लोटिया व उपविजेता बृजलालपूरा की टीम रहीl जिनको 11 हजार व 71 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी दी गई l

21सौ की कुश्ती में जगमाल बगड़ और 11सौ की कुश्ती में रवींद्र बनगोठडी व राजेश बीकानेर विजेता रहे। महिला मटका दौड़ में पहले राउंड में प्रथम प्रमिला (उहि), दितीय भतेरी चमारखेड़ी व तृतीय संतोष देवी चमारखेड़ी रही। दूसरे राउंड में प्रथम कमला, दितीय बेनू व तृतीय ज्योति रही। बुजुर्ग दौड़ में प्रथम हनुमान व द्वितीय मांगेराम लमोरिया व तृतीय स्थान पर रामनिवास रहे। नृत्य प्रोत्साहन में सुनीता व संतोष को पुरष्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सुशीला ओला ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। हरियाणा के चमारखेड़ी से भी दादा नेत बिरादरी के लगभग 50-60 लोग शामिल हुए। केडीआई अस्पताल झुंझुनूं की ओर से आँखो की निशुल्क जाँच का शिविर लगाया गया। शिविर लगभग सौ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

आयोजन समिति में आशु, सज्जन, राजवीर, तेजपाल, सुरेश, टोनी, वेदपाल, सूरज, उम्मेद सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक रामसिंह, शंकर, नाहरसिंह, बृजमोहन, रामसिंह मास्टर,पप्पू, जयप्रकाश व नवीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles