[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस किए जब्त : झुंझुनूं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस किए जब्त : झुंझुनूं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस किए जब्त, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई, आदर्श आचार संहिता के दौरान झुंझुनूं पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 4 मुल्जिमान को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 2 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस एवं फायर किये हुए 3 खाली केश किये गये जप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं  पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुजे.एम. गैंग के वांछित ईनामी अपराधी एच.एस. योगेश उर्फ योगी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 13 जिदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अपराधी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे में अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।

चूंकी अपराधी योगेश उर्फ योगी थाना सिंधाना का एच.एस. भी है एवं बांछित ईनामी अपराधी भी है। जिसके थाना विधाना के मुकदमों के न्यायालय से 4 स्थाई वांरट जारी हो रखे है, 3 आर्म्स एक्ट के प्रकरण, थाना चिड़ावा के 1 प्रकरण व थाना पिलानी के 1 गिरफ्तारी वारण्ट मे फरार चल रहा है। उक्त योगेश उर्फ योगी से सख्ताई से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने दो अवैध हथियार व कारतूस रविन्द्र जाट के माध्यम से प्रमोद कुमार जाट निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़ को दिये थे।

एक हथियार व कारतुस रविन्द्र जाट निवासी कुलोद खुर्द को दिया था जो आज चिड़ावा आया हुआ है। जिसपर थाना बगड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार के कब्जे से अवैध एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल की खाली मैग्जीन, छोटे बड़े कुल 16 जिंदा राउंड व तीन फायर किये हुये खाली केश जप्त किये गये एवं थाना चिड़ावा द्वारा आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ रवि के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन लोडेड दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये।

पकड़ा गया 50 पैसे का इनामी

गिरफ्तार आरोपियों में 50 पैसे का इनामी योगेश उर्फ योगी भी शामिल है। जो की सिंघाना थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। योगेश के खिलाफ 13 मामले दर्ज है। जिसमें कई मामले आर्म्स एक्ट के है। करीब डेढ़ महीने पहले ही झुंझुनूं पुलिस ने योगेश पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था। योगेश उर्फ योगी जेएम गैंग का सदस्य है।

होली के प्रोग्राम में आया तो धरा गया

एसपी राजर्षि राज ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव सिलारपुरी आया हुआ था। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक पिस्टल, देशी कट्टा के 13 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके एक अन्य साथी नरेन्द्र उर्फ खिल्लु से एक पिस्टल, देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी

रविन्द्र कुमार उर्फ रयि पुत्र गुलझारीलाल जाति जाट (42) निवासी कुलोद खुर्द, जिला झुंझुनूं, योगेश ऊर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिंह जाति मेधवाल निवासी सिलारपुरी थाना सिधाना, नरेन्द्र ऊर्फ खिल्लु पुत्र महावीर प्रसाद जाति यादव (32) निवासी पुहानिया थाना सिधाना, प्रमोद कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह जाति जाट (42) निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़।

पुलिस टीम में शामिल रहे 

जिला स्पेशल टीम – शेरसिह डीएसटी टीम प्रभारी, पवन कुमार, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अमित, अंकित, सतीश, योगेन्द्र, योगेन्द्र,  अमित कुमार, विक्रम, सतिश कुमार, संदीप गाथी, सुनिल कुमार। थाना बगड़ टीम – हेमराज, रामस्वरूप, विजय कुमार, अनिल कुमार। चिड़ावा टीम- विनोद सामरिया, पवन कुमार, पारसराम, महेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, अमित डाटीका, बाबूलाल, सुनिल कुमार। सिंघाना टीम- कैलाशचंद, धुडिंसह, अजय कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार, बिजेन्द्र सिह, पवन कुमार, दिनेश।

Related Articles