झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना पुलिस की कार्रवाई:दादा की हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस दूसरे की तलाश में जुटी
सिंघाना पुलिस की कार्रवाई:दादा की हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस दूसरे की तलाश में जुटी
झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद में आपसी झगड़े के दौरान लाठी-डंडों व धारदार हथियार से वार कर दादा की हत्या कर देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि सांवलोद निवासी संजय कुमार उर्फ सुभाष ने रिपोर्ट दी कि उसका लड़का अमित कुमार उर्फ बंटी व छोटे भाई विजेंद्र का लड़का मनीष कुमार दोनों ने मिलकर बुधवार रात को उसके भाई अजय व भाई की लड़की मनीषा के साथ मारपीट कर रहे थे। जब लड़ाई झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए उनके पिता होशियार सिंह की हॉकी, चाकू और लाठी से वार कर घायल कर दिया। उसके पिता होशियार सिंह के घायल होने पर घायलावस्था में सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले को गंभीरता से लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिलेगी हत्या के मामले में वांछित आरोपी महराणा की पहाड़ियों में छिपा हुआ है। जिसकी सूचना पर पुलिस की टीमों ने महराणा की पहाड़ियों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया तो मनीष कुमार पहाड़ी में छिपा हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने मनीष कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि वारदात में शामिल अमित उर्फ बंटी अभी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई सुबे सिंह, धुड़सिंह, एचसी झाबरमल, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, अजय भालोठिया, हंसराज, सुरेंद्र काजला, विक्रम, मनीष, महेश कुमार आदि शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1914931


