[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ:आधार व जनाधार अपडेट में सुस्ती,अब तक 53.37 फीसदी आधार व 54.87 फीसदी जनाधार हुए अपडेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ:आधार व जनाधार अपडेट में सुस्ती,अब तक 53.37 फीसदी आधार व 54.87 फीसदी जनाधार हुए अपडेट

नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ:आधार व जनाधार अपडेट में सुस्ती,अब तक 53.37 फीसदी आधार व 54.87 फीसदी जनाधार हुए अपडेट

झुंझुनूं : आधार व जनाधार कार्ड में अपडेट नहीं होने से बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहा है। बालिका प्रोत्साहन, गार्गी पुरस्कार सहित विभिन्न छात्रवृति हो या मिड डे मील के तहत मिलने वाला पोषाहार, स्कूटी या साईकिल का लाभ इन सब में विद्यार्थी का आधार व जनाधार शाला पोर्टल पर अपडेट होना जरूरी है।

ऐसे में जिले की बात करें तो मात्र अब तक 53.37 आधार व जनाधार कार्ड 54.87 प्रतिशत ही अपडेट हो पाए है। ऐसे में बच्चों को सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जिले में अब तक 47.63 फीसदी विद्यार्थियों के आधार व 45.13 प्रतिशत के जनाधार अपडेट नहीं हो पाए हैं।

विद्यार्थी के आधार व जनाधार को प्रमाणीकरण कर ऑनलाइन अपडेट करना है, लेकिन जिले में आधा के करीब विद्यार्थियों केे आधार व जन आधार अपडेट नहीं हुए हैं। ऐसे बच्चे विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र होते हुए भी वंचित हो रहे हैं। गौरतलब है कि विद्यार्थियों के आधार व जन आधार प्रमाणीकरण का कार्य चल रहा है।

जिसमे शाला दर्पण पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी का आधार व जन आधार व व्यक्तिगत पहचान नम्बर लिखने के साथ-साथ कक्षाध्यापक को प्रत्येक विद्यार्थी का आधार व जनाधार प्रमाणीकरण करना होता है, लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों के आधार व जनाधार शाला पोर्टल पर अपडेट हुए ही नहीं है।

ADEO नीरज सिहाग का कहना है कि सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आधार, जन आधार अपडेशन के निर्देश दे रखे हैं। कहीं कोई समस्या आ रही है तो सूचना दें जिसके समाधान को लेकर उच्च स्तर से निर्देश मांगे जाएंगे।

जिले में कुल विद्यालय 975

जिले में कुल विद्यार्थी 157133

आधार प्रमाणीकरण 80164

आधार प्रमाणीकरण प्रतिशत 53.37

जन आधार प्रमाणीकरण 84274

जन आधार प्रमाणीकरण प्रतिशत 54.87

फैक्ट फाइल

76 हजार 969 हजार आधार, 72 हजार 859 जनाधार अपडेशन नहीं

जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या 157133 है जिसमें से आधार प्रमाणीकरण 80164 का ही हुआ है। वहीं, जन आधार प्रमाणीकरण 84274 का हुआ है।

जिले में विद्यार्थी के नाम व माता – पिता के नाम की स्पेलिंग व जन्मतिथि जनाधार व विद्यालय रिकॉर्ड में अलग- अलग होने से दिक्कत आ रही है।

विभाग के आदेश की पालना में विद्यालयों ने 125193 विद्यार्थियों की आधार एंट्री तो कर दी लेकिन प्रमाणीकरण 80164 का ही हो पाया है। वहीं, जनाधार में 97272 विद्यार्थियों के ही आधार शाला पोर्टल पर अपडेट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *