[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राशन डीलर ने किया सामान का गबन:हीरवा गांव की उचित मुल्य की दुकान का मामला, प्रवर्तन अधिकारी ने दर्ज करवाया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

राशन डीलर ने किया सामान का गबन:हीरवा गांव की उचित मुल्य की दुकान का मामला, प्रवर्तन अधिकारी ने दर्ज करवाया मामला

राशन डीलर ने किया सामान का गबन:हीरवा गांव की उचित मुल्य की दुकान का मामला, प्रवर्तन अधिकारी ने दर्ज करवाया मामला

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के हीरवा गांव में राशन डीलर द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर सामान का गबन कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिला प्रवर्तन अधिकारी की ओर से थाने में डीलर के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी विकास महला ने रिपोर्ट दी कि 30 जनवरी को हीरवा की सरकारी राशन की दुकान की जांच की गई थी। इस दौरान निरीक्षण में उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई तो डीलर अजय कुमार को मौके पर बुलाया गया। जब उन्होंने स्टाक रजिस्टर, वितरण स्थल के नक्शे मांगने पर डीलर द्वारा उपलब्ध नहीं करवाएं गए। राशन की दुकान की सूचना का पट, मूल्य सूचना, आवश्यक हैल्प लाइन नंबर भी लिखे हुए नहीं मिले।

इस दौरान उचित मूल्य दुकानदार को जारी की हुई पोष मशीन में गेहूं, चीनी, कैरोसीन आपूर्ति के लिए जारी किया गया था वह पोष मशीन में दर्ज नहीं मिला, लेकिन वह डीलर को दिया जा चुका था। जिसका भौतिक सत्यापन करने पर गेंहू का स्टाक मौके पर नहीं मिला। इसके अलावा चीनी, दाल व कैरोसीन का स्टाक भी शुन्य मिला।

उचित मूल्य की दुकान पर निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर डीलर अजय कुमार को निलंबित कर हीरवा की दुकान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ढाढोत कलां के राशन डीलर सोमवीर के सुपुर्द कर दी गई। इसके बाद राशन का स्टाक रजिस्टर व सामान डीलर सोमवीर के सुपुर्द करने के लिए डीलर अजय कुमार से बार बार कहा गया, लेकिन डीलर अजय कुमार ने गांव से बाहर होने का बहाना बनाकर उनका सहयोग नहीं किया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान जांच में गेहूं, चीनी सहित अन्य सामान के गबन होने पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि प्रर्वतन अधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर डीलर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles