शहीद दिवस मनाया:भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
शहीद दिवस मनाया:भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा शहर में शहीद दिवस पर श्योराण गेस्ट हाउस में शहादत को नमन श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र पाल सिंह कोच, राधेश्याम सुखाड़िया ने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी में इन शहीदों का अहम योगदान रहा। इन शहीदों को देश कभी नहीं भुला सकता।
इस दौरान अशोक कुमार, राकेश बीका, सुनील गुर्जर, मोहनलाल, पार्षद मंजीत सिंह, मोहित सैनी, मुबारिक भाटी, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र नायक, विजय डाबला, सुलतान सिंह श्योराण, कर्मवीर सिंह, नरेंद्र गिरधर, विक्रम गुर्जर, सतपाल झाझडिया, सुनील मेघवाल, ललित नायक, पप्पू, शौकत, शब्बीर आदि ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और सभी ने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।