युवाओं ने मनाया बलिदान दिवस:स्वामी विवेकानंद कॉलेज में हुआ आयोजन, भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद
युवाओं ने मनाया बलिदान दिवस:स्वामी विवेकानंद कॉलेज में हुआ आयोजन, भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट कॉलेज में शनिवार को युवाओं ने बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम युवाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सैनी ने कहा कि भारत की आजादी के लिए शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अनुकूल परिस्थितियों में कड़ी मेहनत व देश की तरक्की को आगे ले जाने की लगन ने इस मुकाम पर पहुंचाया था। जिसकी बदौलत आज पूरे देश के नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। आज के दिन 23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तो को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी की सजा दी गई थी। जिस पर देशभर में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। महापुरूषो ने देश के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था, उन्हीं की दी हुई शिक्षा को ग्रहण कर आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने संविधान व अधिकारों के प्रति अग्रसर हो रहा है। शहीद भगत सिंह ने देश के नागरिकों को सच्चाई व शांति के मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया था। ऐसे में युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। भारत देश में ऐसे अनेक महापुरुष हुए जिन्होंने सर्व समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अपने सुरक्षित एवं बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के अपने अलग-अलग अधिकार भी बने हुए हैं।
प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा अपने भविष्य को लेकर इनका लाभ भी उठाना चाहिए। एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में इन योद्धाओं ने अपना अमूल्य जीवन देश के नाम किया है, जिसकी प्रेरणा से आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। इस दौरान प्रत्येक व्यक्तियों से देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय सैनी, विक्रम कुमार, रवि नायक, मोनू, राहुल नायक, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, सचिन, अंकित कुमार, पायल नायक, सीमा सैनी सहित अनेक युवा मौजूद थे।