[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली के अवसर मिलावटी सामग्री रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त, शुक्रवार को लिऐ 11सैंपल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होली के अवसर मिलावटी सामग्री रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त, शुक्रवार को लिऐ 11सैंपल

होली के अवसर मिलावटी सामग्री रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त, शुक्रवार को लिऐ 11सैंपल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : होली के त्योहार के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की सुनिश्चिता करने के लिए चिकित्सा विभाग सख्त हैं। शुक्रवार को विभाग की तीन टीम ने जिले में 11 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं। सीएमएचओ के निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी चिराना से कुल 4 सेम्पल नटराज रेस्टॉरेन्ट से मावा ओर कलाकंद, पिसाई केंद्र से हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर के सैंपल लिऐ। एफएसओ लालू राम यादव ने पचेरी कला से 2 सेम्पल जोधपुर मिस्ठान भंडार से 2 मावा के सेम्पल लिऐ। एफ एस ओ महेंद्र सिंह मेहनतकश कुल 5 सेम्पल चिड़ावा मिष्ठान भंडार से 2 सेम्पल मावा ओर रसगुल्ला अमित मिष्ठान भंडार से 3 सेम्पल मावा कलाकंद ओर पेड़ा का सैंपल लिया।

Related Articles