यूनियन का राज्य शिष्ट मडल एचएसवीपी रोहतक की प्रशंसक मैडम प्रीति जी से मिला उनको ज्ञापन शोपा और फूलों का बुकका देकर स्वागत किया

रोहतक : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच एवं हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 मुख्यालय सोनीपत का राज्य स्तरीय शिषटमडल माननीय प्रीति मैडम, प्रशासक एचएसवीपी रोहतक से मिला और उनको अपनी मांगों का ज्ञापन शोपा और फूलों का बुकका दे कर उनका स्वागत किया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, एवं मंच के प्रदेशमहासचिव आर.के. नागर ने बताया कि, एचएसवीपी संपदा कार्यालय पानीपत से जून 2023 में वर्षों पुराने 45 कच्चे सफाई कर्मचारियों को टेंडर समाप्ति का बहाना करके सेवा से हटा रखा है। तब से आज तक यूनियन उनको दोबारा लगवाने के लिए पत्र व्यवहार सहित डेपुटेशन ले रही है। बड़ी मुश्किल से उनका टेंडर के लिए एस्टीमेट पास करवाया था। और प्रशासक मैडम रोहतक ने संपदा अधिकारी पानीपत को तुरंत टेंडर लगाकर कर्मचारियों को लगाने के आदेश दे रखे थे।
परंतु उसे अधिकारी ने अपने तानाशाही वाला प्रवाही के चलते जो टेंडर 14 मार्च को खुलने था उसको आज तक नहीं खोला गया है। और अब पार्लियामेंट चुनाव के कारण आचार संहिता लग चुकी है इसका बहाना बनाया जा रहा है। आज की वार्ता के दौरान भी प्रशंसक मैडम ने आचार संहिता का ही हवाला दिया है। फिर भी यूनियन सिस्टम मंडल ने आग्रह किया है कि आप अपनी सिफारीश सहित अप्रूवल के लिए कैसे को पंचकूला मुख्यालय भेजने की कृपा करें। इसके लिए प्रशासक मैडम ने हां किया है।
प्रदेश अध्यक्ष आर. के. नागर, ने आगे बताया कि, प्रशासन मैडम ने 8 पर तथा पेफिक्सेशन के केसों को तुरंत प्रभाव से पास करने, तथा कच्चे कर्मचारियों के नाम की लिस्ट डिविजनों से मांग कर एच केआर एन एल में भेजने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है।
सोनीपत एजेंसी वर्करो का वर्ष 2010 से 2013 के बकाया EPF/ESIके भुगतान देने का भी आश्वासन दिया है। भविष्य में कच्चे कर्मचारियों को भी परफॉर्मेंस अवार्ड देने की मांग की गई है। कुलदीप सिंह कनिष्ठ अभियंता बागवानी पानीपत द्वारा काटे गए लाखों के हर और सूखे पेड़ के बारे में फिर करने और उसे रिकवरी करने की मांग की गई है। कुलदीप सिंह द्वारा वर्षों से अवैध रूप से सरकारी मकान में रहने की पेनल्टी लगाने हुए रिकवरी करने की मांग की गई है। पानीपत बागवानी के रेगुलर मालियों की रोकी गई परफॉर्मेंस अवार्ड की सिफारिश तथा उनकी एशियार ठीक करने की मांग की गई है। सभी कर्मचारियों को पक्का करने और ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने की मांग सहित सबको 26000 रुपए न्यूनतम वेतन प्रतिमा देने की भी मांग की गई है। जिस पर प्रशासक मैडम एचएसवीपी रोहतक में सहानुभूति पूर्वक शिघर समाधान करने के आश्वासन दिए हैं। इस पर श्रेष्ठ मंडल ने प्रशासक मैडम का धन्यवाद किया है।
आरके नगर प्रधान ने आगे बताया कि, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी रोहतक के स्तर की भी कई मागो का ज्ञापन उनकी अनउपस्थिति में, उनके सुपरीटेंडेंट सर्वेश कुमार को ज्ञापन देकर संबंधित सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा करने की मांग की गई है। और अधीक्षक अभियंता तथा कार्य कार्य अभियंताओं से फोन पर वार्ता करने के बाद सबसे आश्वासन मिला है कि, सभी मांगों को बिना किसी देरी के शिघर पूरा किया जाएगा।
अधिकारियों द्वारा आने वाले मंगलवार तक काम पूरे करने का आश्वासन दिया गया है और नहीं किया गया तो यूनियन मंगलवार को दोबारा से रोहतक के उक्त संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे। यदि कार्य पूरे नहीं हुई तो रोज प्रदर्शन और नारेबाजी किए जाएंगे। अधिकारियों से मिलने वाले शिष्ट मंडल में श्रीआर.के. नागर, विजेंद्र कुमार शर्मा, महावीर सिंह नागर, विजेंद्र रेवाली, टीनू मदान, श्रीपाल रमेश, अजीत सिंह, रमन जून, आदि शामिल रहे।