[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्लफ्रेंड का गला काटकर युवक ने किया सुसाइड का प्रयास:30 फीट गहरी खाई में कूदा; दोनों की हालत नाजुक, झालावाड़ रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाक्राइमटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

गर्लफ्रेंड का गला काटकर युवक ने किया सुसाइड का प्रयास:30 फीट गहरी खाई में कूदा; दोनों की हालत नाजुक, झालावाड़ रेफर

गर्लफ्रेंड का गला काटकर युवक ने किया सुसाइड का प्रयास:30 फीट गहरी खाई में कूदा; दोनों की हालत नाजुक, झालावाड़ रेफर

कोटा : कोटा में प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला और हाथ की नस काट दी। इसके बाद उसने अपना गला भी काट लिया और 30 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। खदान में काम कर रहे मजदूरों का ध्यान लड़की की ओर गया। मजदूरों ने दोनों को सुकेत सीएचसी पहुंचाया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत मे झालावाड़ रेफर कर दिया गया।

घटना रामगंज मंडी कस्बे के सुकेत थाना क्षेत्र के एक खदान के पास गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। सुकेत एसएचओ रघुवीर शर्मा ने बताया कि, लोगों से जानकारी मिली है कि युवक अनिल कुमार (28) सातलखेड़ी के यादव मोहल्ला का रहने वाला है।

वहीं 26 साल की गीता (बदला हुआ नाम) भी सुकेत थाना क्षेत्र की रहने वाली है। ये दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन इनका पिछले 4-5 सालों से अफेयर चल रहा है। दोनों कोटा स्टोन खदान में मजदूरी करते हैं। रोजाना की तरह दोनों गुरुवार को खदान पर काम करने गए थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई।

अनिल कुमार प्रेमिका पर हमला करने के बाद खुद का गला काट खाई में कूद गया।
अनिल कुमार प्रेमिका पर हमला करने के बाद खुद का गला काट खाई में कूद गया।

एसएचओ रघुवीर शर्मा ने बताया कि, गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे अनिल गुस्से में खदान पर पहुंचा और उसने गीता से काफी बहस की। इसी दौरान उसने किसी धारदार हथियार से गीता पर हमला कर दिया।

हमले में गीता के गले और शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव आए। गीता को लहूलुहान करने के बाद अनिल ने खुद का गला भी काट लिया और खदान में कूद गया। फिलहाल, अभी दोनों बयान देने की कंडीशन में नहीं हैं। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पति बोला- वो अनिल से मामला रफा-दफा करना चाहती थी
गीता के पति ने बताया कि पिछले काफी समय से अनिल उनकी पत्नी को परेशान कर रहा था। कई बार प्रेमी अनिल से आपसी समझाइश कर मामला रफा-दफा करने को कहा था, हालांकि इस बारे में कहीं शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। क्योंकि अनिल पहले से शादीशुदा था।

Related Articles