नारी गांव में शनिवार को भरेगा दादा नेत का भव्य मेला
नारी गांव में शनिवार को भरेगा दादा नेत का भव्य मेला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : ग्राम पंचायत नारी में हर वर्ष की तरह इस साल भी शनिवार को दादा नेत पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को वॉलीबॉल, कबड्डी, महिला मटका दौड़, बुढ़ा दौड़ व कुश्ती दंगल सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही मेले में आकर्षक दुकानें भी लगाई जाएंगी। विरेंद्र लमोरिया उर्फ़ आशु ने बताया कि दूर से आने वाली टीमों के लिए ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी। सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को ग्यारह सौ रुपए किराए के रूप में दिए जाएंगे।
वॉलीबॉल विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता को 11 हजार व कबड्डी विजेता को 11 हजार और उपविजेता टीम को 71 सौ रुपए की राशि ईनाम के रूप में दी जाएगी।