[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में CMHO पद को लेकर कंट्रोवर्सी, दो अधिकारी लगे:सरकार ने डॉ. गुर्जर को लगाया, डॉ. राजकुमार ने लिया स्टे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में CMHO पद को लेकर कंट्रोवर्सी, दो अधिकारी लगे:सरकार ने डॉ. गुर्जर को लगाया, डॉ. राजकुमार ने लिया स्टे

झुंझुनूं में CMHO पद को लेकर कंट्रोवर्सी, दो अधिकारी लगे:सरकार ने डॉ. गुर्जर को लगाया, डॉ. राजकुमार ने लिया स्टे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सीएमएचओ पद को लेकर दो डॉक्टर में कंट्रोवर्सी हो गई है। दोनों में से कोई भी पद छोड़ने को तैयार नहीं है। दोनों ही अधिकारी इस पद पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

दरअसल, इस पद पर कार्यरत डॉ. राजकुमार डांगी का तबादला राज्य सरकार ने जयपुर निदेशालय में कर दिया था। इसके बाद झुंझुनूं डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को इस पद पर लगाया गया था, लेकिन शुक्रवार को डॉ. राजकुमार डांगी हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले आए।

डॉ. डांगी ने शनिवार को सीएमएचओ की कुर्सी पर बैठकर कामकाज भी शुरू कर दिया। लेकिन डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अभी तक पद नहीं छोड़ा है। डॉ. राजकुमार डांगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुभव को दरकिनार करते हुए मेरा तबादला चिकित्सा निदेशालय जयपुर कर दिया था। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में फिर से सीएमएचओ का पद संभाला है।

इधर डॉ. छोटेलाल गुर्जर का कहना है कि उन्हें राज्य सरकार ने झुंझुनूं सीएमएचओ के पद पर लगाया है। फिलहाल पद छोड़ने से संबंधित कोई आदेश उनके पास नहीं आया है। हाईकोर्ट ने डॉ. राजकुमार डांगी को कुछ समय के लिए स्थगन आदेश दिया है। मामले को राज्य सरकार देखेगी। डॉ. डांगी ने जल्दबाजी में जॉइन कर लिया।

विभाग में चर्चा, कौन रहेगा सीएमएचओ

उधर, चिकित्सा विभाग में अब यह चर्चा का विषय हो गया है कि झुंझुनूं सीएमएचओ की सीट कौन संभालेगा। डॉ. डांगी पुनः सीएमएचओ बनेंगे या फिर डॉ. छोटेलाल अपनी सीट बचा लेंगे। खैर दो अधिकारियों की गुटबाजी अब कर्मचारियों में भी दिखने लगी है। कर्मचारी दो गुट में दिखने लगे हैं।

Related Articles