खेतड़ी के देवता गांव में वन विभाग की कार्रवाई:वन भूमि में अतिक्रमण कर बनाई जा रही दीवार तोड़ी, 4 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
खेतड़ी के देवता गांव में वन विभाग की कार्रवाई:वन भूमि में अतिक्रमण कर बनाई जा रही दीवार तोड़ी, 4 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के देवता गांव में वन भूमि में भूमाफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को सोमवार को विभाग ने हटा दिया। इस दौरान वन विभाग ने बनाई जा रही दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया।
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देवता गांव में वन विभाग की भूमि में भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पक्की दीवार बनाई जा रही थी। अवैध अतिक्रमण को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस दौरान झुंझुनू डीएफओ बीएल नेहरा ने वन विभाग की टीम का गठन कर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिस पर वन विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों की मौजूदगी में जमीन की नाप कर वन भूमि में किए जा रहे अतिक्रमण की जांच की गई तो गांव के कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की भूमि में पक्का निर्माण कार्य कर जमीन रोकना पाया गया। जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि में बनाई जा रही दीवारों को तोड़ दिया।
इस दौरान मौजूद लोगों को दोबारा से वन भूमि में अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वन विभाग द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद जाप्ते ने स्थिति को संभाल लिया। इस दौरान वन विभाग के रेंजर की ओर से थाने में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जबरदस्ती करने पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस दौरान टीम में सहायक वन संरक्षक विजय फगेड़िया, वनपाल शाहरुख खान, महिपाल सिंह, सत्यवान पूनिया सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।