कोटा : वन विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज करने और राजकार्य में बाधा डालने पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान को कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। शाम पांच बजे अवकाश कालीन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अमीन पठान को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। शनिवार को वन विभाग के अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया था।
गिरफ्तारी के बाद अमीन पठान ने कहा कि राजनीतिक द्वेषता के चलते यह कार्रवाई करवाई गई है। सरकार की तरफ से यह जो किया जा रहा है, इसका जवाब जनता चुनाव में देगी। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पठान ने चार महीने पहले कांग्रेस जॉइन कर ली थी।
अनंतपुरा थाने के सीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग के रेंजर संजय नागर ने शनिवार शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वन विभाग की टीम राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस के साथ अनंतपुरा गांव में सीमांकन करने गई थी, जहां पर अमीन पठान का वन विभाग की जमीन पर फार्म हाउस बना हुआ है। इस फार्म हाउस का भी सर्वे किया और लाल निशान लगा दिए। यहां सीमाकंन के बाद पत्थरगढ़ी करनी थी। टीम अपना काम कर रही थी इसी दौरान अमीन पठान और उनकी पत्नी रजिया पठान 10-15 लोगों के साथ आए। उन्होंने ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हाथापाई की कोशिश की।
कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस ने रविवार शाम को अमीन पठान को अनंतपुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद अमीन पठान को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए अमीन पठान को जेल भेजने के आदेश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। सुरक्षा को देखते हुए अवकाश कालीन कोर्ट के बाहर आरएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। बता दें कि सोमवार को अनंतपुरा कच्ची बस्ती व बरडा बस्ती के निवासियों को साथ लेकर पठान ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने की बात कही थी।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की थी
अमीन पठान वर्तमान में कांग्रेस में महासचिव पद पर हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने साल 2005 में अमीन पठान की राजनीति में एंट्री करवाई थी। पठान एक समय वसुंधरा राजे के भी खास रहे हैं। वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दरगाह कमेटी अजमेर में अध्यक्ष भी रहे हैं। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले 19 नवंबर को अमीन पठान ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। अमीन पठान ने कोटा में रजवाडा क्रिकेट लीग का आयोजन करवाया था, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप लगे।
2023 में मांगी थी टिकट
अमीन पठान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भरतपुर की कामां विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, जिसके लिए वो करीब 2 साल से तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने कामां विधानसभा से हरियाणा की नौक्षम चौधरी को टिकट दे दिया था। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद से अमीन पठान नाराज चल रहे थे।