कैडेट्स एज्यूकेशन हब के 22 छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में क्वालिफाइड किया
कैडेट्स एज्यूकेशन हब के 22 छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में क्वालिफाइड किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित कैडेट्स एजुकेशन हब इंस्टीट्यूट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम में इस बार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया है। संस्था के 22 होनहार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को क्वालिफाइड कर संस्थान का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया है। इसके लिए क्वालिफाइड सभी बच्चों का ई काउंसलिंग के माध्यम से मेरिट के आधार पर सैनिक स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इससे पूर्व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की ओर से घोषित प्रवेश परीक्षा परिणाम में 23 में से 9 छात्रों का चयन हुआ था।
सैनिक स्कूल व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए कैडेट्स एजुकेशन हब झुंझुनूं में सीमित सीटों पर अच्छी तैयारी करवाई जाती है व इंस्टिट्यूट ने लगातार 4 वर्षों से श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है। इस अवसर पर संस्था निदेशक सुनील फगेड़िया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उन्होंने बताया कि यह सब सफल छात्रों की कड़ी मेहनत व कुशल व सक्षम अनुभवी शिक्षक टीम के प्रयास से संभव हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में आने वाले बच्चे केवल छात्र नहीं होते हैं बल्कि हमारे परिवार समाज और राष्ट्र का भविष्य होते हैं इनका निर्माण मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग पशस्त करता है।
इस अवसर पर कुलदीप कुमार, विपेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अभीदेओल, नवीन कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । सभी सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।