सवाल नहीं आया तो बच्चे की बेरहमी से पिटाई:निजी स्कूल की टीचर ने पीटा, पिता ने शिकायत दी
सवाल नहीं आया तो बच्चे की बेरहमी से पिटाई:निजी स्कूल की टीचर ने पीटा, पिता ने शिकायत दी

कोटा : कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे के साथ स्कूल में शिक्षिका ने बेरहमी से मारपीट की। शिक्षिका के खिलाफ बालक के पिता ने अनंतपुरा थाने में परिवाद दिया है। फिलहाल मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। अनंतपुरा निवासी मुकेश बंजारा ने बताया कि उनका बेटा नमन अनंतपुरा में ही स्थित दिव्य ज्योति स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है।
उसके साथ स्कूल में टीचर ने दो दिन पहले मारपीट की थी। जिसके बाद उसने स्कूल नहीं जाने की बात कही। इस पर मुकेश ने शनिवार को स्कूल में जाकर शिकायत की थी और बच्चे को फिर से स्कूल भेजना शुरू किया। शनिवार को बच्चे को स्कूल भेजा था। जहां टीचर ने उससे सवाल किया लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उसे डंडे से मारा, जिससे उसके गाल, हाथ, पीठ और पैर पर चोट के निशान आए।
बच्चे ने घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी और स्कूल नहीं जाने की बात कही। उसने स्कूल में जाने से मना कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर मुकेश स्कूल पहुंचा तो प्रिसिंपल ने माफी मांगी लेकिन टीचर पर कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे में रविवार को अनंतपुरा थाने में परिवाद दिया है।