[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाक जासूस को सूरतगढ़ लेकर पहुंची CID टीम:छावनी में उसकी वर्दी स्टोर की तस्दीक करवाई; पाकिस्तानी महिला जासूस को शेयर कर रहा था गोपनीय जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

पाक जासूस को सूरतगढ़ लेकर पहुंची CID टीम:छावनी में उसकी वर्दी स्टोर की तस्दीक करवाई; पाकिस्तानी महिला जासूस को शेयर कर रहा था गोपनीय जानकारी

पाक जासूस को सूरतगढ़ लेकर पहुंची CID टीम:छावनी में उसकी वर्दी स्टोर की तस्दीक करवाई; पाकिस्तानी महिला जासूस को शेयर कर रहा था गोपनीय जानकारी

सूरतगढ़ : पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के लिए जासूसी करते पकड़े गए आनंदराज को इंटेलिजेंस के अधिकारी आरोपी को सूरतगढ़ लेकर पहुंचे। यहां सैन्य छावनी क्षेत्र में उसकी वर्दी की दुकान और आसपास का क्षेत्र में मौका तस्दीक की गई। सीआईडी अधिकारियों के मुताबिक आनंदराज वर्ष 2022 में सूरतगढ़ आर्मी कैंट के सामने एक मार्केट में वर्दी स्टोर का काम करता था। कुछ महीने यहां रहने के बाद वह बठिंडा चला गया। इसी दौरान वह संदेह के दायरे में आया और उस पर निगरानी रखी जाने लगी। आनंदराज बठिंडा के बाद अपने गृह क्षेत्र बहरोड में चला गया।

दरअसल, कोटपूतली-बहरोड क्षेत्र की तहसील नीमराणा के गांव खुन्दरोठ निवासी आनंदराज (22) पुत्र मेनपाल राजपूत को सीआईडी पुलिस ने पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स से जानकारी साझा करने के आरोप में उसके गृह क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जासूसी करने का मामला दर्ज किया गया था।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल ने बताया था कि यह कार्रवाई पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी के क्रम में की गई थी। उन्होंने बताया कि संकलित आसूचना से पाया गया कि आनंदराज नामक युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में था।

सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर ने आनंदराज की गतिविधियों पर गहन निगरानी से पाया गया कि आनंदराज हनी ट्रैप की वजह से आर्मी से जुड़ी महत्व की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स से साझा कर रहा था। आनंदराज पिछले कुछ समय से वर्दी स्टोर का काम छोड़कर बहरोड़ क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। बहरोड में रहने के दौरान भी वह पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार संपर्क में रहा और अपने सोर्स के जरिए सेना की गोपनीय जानकारी महिला हैंडलर्स को भिजवा रहा था। आनंदराज ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों से भेजी गई सूचना की एवज में पैसों की भी मांग की थी।

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आनंदराज को गुरुवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर आर्मी वर्दी स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले आनंदराज को 5 सदस्यीय सीआईडी पुलिस की टीम एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सूरतगढ़ लेकर पहुंची और करीब 2 घंटे यहां पूछताछ और मौका तस्दीक के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हो गई।

Related Articles