संजय महला केंद्र के वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता नियुक्त:राजस्थान हाईकोर्ट में हैं सीनियर एडवोकेट, CBI के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर भी रह चुके हैं
संजय महला केंद्र के वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता नियुक्त:राजस्थान हाईकोर्ट में हैं सीनियर एडवोकेट, CBI के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर भी रह चुके हैं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के सीनियर एडवोकेट संजय महला को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने अपना वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता नियुक्त कर केंद्र सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
मूल रूप से झुंझुनूं जिले के गांव खाजपुर नया के निवासी और राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में वकालत कर रहे संजय महला पूर्व में भारत सरकार की महत्वपूर्ण शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर रहते हुए कई हाई प्रोफाइल मामलों में पैरवी कर चुके है। फिलहाल वे देश के महत्वपूर्ण विभागों में से संघ लोक सेवा आयोग, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया , पुलिस एवं फायर गेम्स बोर्ड ऑफ इंडिया व राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों और निकायों समेत शेखावटी की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविधालय एवं जेजेटी विश्वविद्यालय के अधिवक्ता के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे है।
एडवोकेट महला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में विभिन्न पदों पर निर्वाचित हो चुके है। अपनी इस नियुक्ति को लेकर महला ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताया।