[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हैक हो गईं राजस्थान की सरकारी वेबसाइटें:खेल हो या शिक्षा विभाग…क्लिक करते ही खुल जाते हैं ऑनलाइन जुए के पेज, पढ़िए ये कितना खतरनाक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

हैक हो गईं राजस्थान की सरकारी वेबसाइटें:खेल हो या शिक्षा विभाग…क्लिक करते ही खुल जाते हैं ऑनलाइन जुए के पेज, पढ़िए ये कितना खतरनाक

कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज:अमीन और उनकी पत्नी के समेत अन्य के खिलाफ अनंतपुरा थाने में राजकार्य का मुकदमा

क्या राजस्थान सरकार ऑनलाइन गैंबलिंग (जुआ) को प्रमोट कर रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि कई वेबसाइट पर ऑनलाइन गैंबलिंग और गेमिंग के पेज बन गए हैं।

उदाहरण के तौर पर ये लिंक देखिए- https://sports.rajasthan.gov.in/ioss-031005wEYmI/

राजस्थान सरकार के खेल विभाग की इस वेबसाइट के लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आप https://indorummy.com/ पर पहुंच जाएंगे, जो ऑनलाइन जुआ खेलने की वेबसाइट है।

यह तो सिर्फ एक उदाहरण है। हमारे पास ऐसे 20 से ज्यादा लिंक हैं, जिनमें राजस्थान सरकार के कई विभागों की वेबसाइट को हैक कर ऑनलाइन जुआ और गेमिंग के पेज बना दिए गए हैं।

लेकिन ऐसा किसने किया, क्यों किया और कैसे किया?

इन सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

साइबर सिक्योरिटी की कमी से हैकिंग

हमारे मीडिया कर्मी ने मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि राजस्थान सरकार के डोमेन rajasthan.gov.in को साइबर सिक्योरिटी की कमी के कारण हैक कर लिया गया है।

हैक करने के बाद वेबसाइट के सोर्स कोड में गैंबलिंग साइट का लिंक डाल दिया। साथ ही सरकारी वेबसाइटों पर अपने पेज भी बना दिए।

इसका नतीजा यह है कि गूगल सर्च इंजन में Indo Rummy सर्च करने करने पर राजस्थान सरकार के खेल विभाग की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देती है।

इसी तरह टाइगर वर्सेज ड्रैगन सर्च करने पर भी राजस्थान सरकार के सब डोमेन का लिंक शो करता है। लिंक पर क्लिक करते ही राजस्थान सरकार की वेबसाइट गैंबलिंग की साइट पर फॉरवर्ड हो जाती है।

गूगल पर सर्च करने पर गैंबलिंग कंपनियों के पेज इस तरह से दिखाई देते हैं।
गूगल पर सर्च करने पर गैंबलिंग कंपनियों के पेज इस तरह से दिखाई देते हैं।

हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट भी हैक की। शिक्षा विभाग के लिंक के नीचे ऑनलाइन कैसिनो प्ले फॉर फन लिखा हुआ आता है।

इसके अलावा राजस्थान सरकार के नाम पर ऐसे लिंक क्रिएट किए गए हैं, जो सिक्योर नहीं हैं। राजस्थान सरकार की वेबसाइट होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इस पर विजिट करते हैं।

वेबसाइट पर ऑनलाइन जुए के लिए उकसाते हैं

इंडो रमी की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए रमी, ऑरकेड, स्लॉट्स, तीन पत्ती जैसे कई गेम के ऑप्शन मिलते हैं।

रजिस्टर करने की फीस नाम मात्र होती है, जिसके चलते युवा इनके झांसे में आ जाते हैं। साइन अप या रजिस्टर करने के दौरान खाते की जानकारी, पासवर्ड, खाते में उपलब्ध रुपए की जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है।

हैकर्स राजस्थान सरकार के विभागों के डोमेन का सोर्स कोड आसानी से हैक कर लेते हैं। फिर मनचाहे पेज बना लेते हैं।
हैकर्स राजस्थान सरकार के विभागों के डोमेन का सोर्स कोड आसानी से हैक कर लेते हैं। फिर मनचाहे पेज बना लेते हैं।

सरकार की वेबसाइट हैक करने के पीछे क्या मकसद

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मुकेश चौधरी के अनुसार, ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनियां हैकर्स को हायर करके ये काम करवाती हैं। इस तरह अपने लिंक सरकारी वेबसाइट्स पर डलवा कर वो ज्यादा ट्रैफिक अपनी साइट पर ला सकते हैं।

लोगों को भी .gov डोमेन से बैकलिंक मिलता है तो वेबसाइट को गूगल जैसे सर्च इंजन ज्यादा ऑथेंटिक मानते हैं और गूगल में अच्छी रैंकिंग मिलने के चांस होते हैं।

राजस्थान सरकार की हैक्ड वेबसाइट के सोर्स कोड में ऐप का कोड

साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी बताते हैं कि राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों की हैक्ड वेबसाइट्स के सोर्स कोड की जांच करने पर पता चलता है indorummy.com वेबसाइट का यूआरएल सभी वेब साइट्स के कोड में अभी भी मौजूद है।

गूगल द्वारा 2 दिन पहले तक इसको इंडेक्स किया गया है। गूगल सर्च में ये लिंक दिखाई देते है। यह लिंक गूगल इंडेक्सिंग से हटाने के लिए पहले सर्वर से डिलीट करना होगा।

सरकार को करवानी चाहिए वेबसाइट की ऑडिट

एक्सपट्‌र्स का कहना है कि सरकार को अपने पोर्टल्स को सुरक्षित रखने के लिए वेबसाइट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सिस्टम का ISO 27001 ऑडिट और कंप्लायंस करवाना चाहिए।

वेबसाइट्स के सोर्स कोड रिव्यू करवाने चाहिए। सर्वर की भी सिक्योरिटी ऑडिट समय पर करवानी चाहिए व डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट टीम की साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग होनी चाहिए।

ऐसे कर सकते हैं जांच

हैकिंग और पेज कहां से डवलप किए गए, यह जांचने के लिए आईपी एड्रेस और लॉग्स का विश्लेषण करना होता है। इसके साथ ही यह पता करना जरूरी है कि सर्वर से छेड़छाड़ हुई है या वेबसाइट एक्सेस कर पेज बनाए गए।

वेबसाइट हैक होने या पेज बनाने की समस्या ज्यादातर पुरानी वेबसाइट के साथ आती है, क्योंकि इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है।

गैंबलिंग के रुपए मनी लॉन्ड्रिंग​​​​​​ में भी होते हैं इस्तेमाल

ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप और वेबसाइट कई बार मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला जैसी अवैध गतिविधियों में भी लिप्त पाई जाती हैं। पहले भी मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 174 ऐप को ब्लॉक किया गया था।

चिंताजनक ये है कि राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन गैंबलिंग के प्रमोशन के संबंध में किसी विभाग द्वारा पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

सख्त कार्रवाई के बाद भी लाखों में बनाए जा रहे हैं ऐप

केंद्र सरकार की ओर से कई गेमिंग ऐप बैन किए जाने के सख्त निर्णय के बाद भी गैंबलिंग और बेटिंग ऐप को डवलप करने का धंधा फलफूल रहा है।

ऐप डेवलप करने वाली कंपनियों द्वारा गैंबलिंग की ऐप बनाने के लिए भारी भरकम चार्ज लिया जा रहा है।

ऐप इस तरह जाल में फंसाते हैं

इन ऐप के जरिए बेरोजगारों को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का मौका देने का दावा किया जाता है। लोगों की शुरुआत में रुपए दांव पर लगाने पर कमाई होती है।

कंपनियां हर दिन के 4 से 10 हजार रुपए की कमाई का झांसा देती हैं। ऐसे में लालच में आकर लोग अपने साथ ही जानकारों और रिश्तेदारों के रुपए भी दांव पर लगा देते हैं और सबकुछ गंवा देते हैं।

हैकिंग से बचने के उपाय

सॉफ्टवेयर और सिस्टम को सुरक्षित रखें : अपडेट किए गए और सुरक्षित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए फायरवॉल, एंटीवायरस और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।

सख्त पासवर्ड नीति: मजबूत, यूनिक, और लंबे पासवर्ड का उपयोग करें। नियमित अंतराल पर पासवर्ड बदलें।

डेटा और जानकारी की सुरक्षा: मैसेजेज, फाइलों और डेटा को एन्क्रिप्ट करें। सेंसिटिव डेटा को आधिकारिक रूप से सिक्योर करें।

नेटवर्क सुरक्षा: अपडेट किए गए राउटर और स्विच का उपयोग करें। नेटवर्क ट्रैफिक को मॉनिटर करें और सुरक्षित नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करें।

सरकारी वेबसाइट के नाम पर ऑनलाइन जुए के पेज

https://irgyurban.rajasthan.gov.in/android-casino-courses-v-826.html

https://irgyurban.rajasthan.gov.in/apks-031212pkwdY/

https://sso.rajasthan.gov.in/vna-24-7-gin-rummy-v-7-21/

https://mahilanidhi.rajasthan.gov.in/banca-sportsbook-in-casino-v-2-2-2.html

https://department.rajasthan.gov.in/404.html

https://sports.rajasthan.gov.in/ioss-031005wEYmI/

https://sports.rajasthan.gov.in/banca-ugcyx-96193517/

https://sports.rajasthan.gov.in/cocs-20240311-casino-information-qk8hcs-494095/

https://sports.rajasthan.gov.in/hots-new-pay-by-mobile-casino-v-2-2-2.html

https://sports.rajasthan.gov.in/banca-q5ol0-52308859/

https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/vna-00-roulette-payout-v-1-1-1.html

https://sports.rajasthan.gov.in/ioss-boulder-casino-las-vegas-v-1-80/

https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/banca-20240227-online-casino-in-india-legal-1j73tq-690003.html

https://rspcbmis.environment.rajasthan.gov.in/vna-031215ysG0J/

https://rspcbmis.environment.rajasthan.gov.in/cocs-online-casino-gambling-games-v-194.html

https://rspcbmis.environment.rajasthan.gov.in/hots-031200A0yLz/

https://rspcbmis.environment.rajasthan.gov.in/apks-online-gambling-casino-v-8-8-8.html

https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/hots-casino-model-v-5-5-5.html

https://rspcbmis.environment.rajasthan.gov.in/vna-20240224-casino-and-gambling-643zxk-308136/

https://collegeapps.rajasthan.gov.in/vna-13io9-04115078/

https://collegeapps.rajasthan.gov.in/android-lqinz-97440708/

https://gps.raas.rajasthan.gov.in/android-casino-xxx-v-6-12/

Related Articles