विद्यालयों में सुदृढ़ हो इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों के लिए हो समुचित सुविधाएं : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि कि विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ और बच्चों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित हों। सुविधाओं के विस्तार एवं जिले को रैंकिंग में अव्वल लाने की कोशिश के साथ अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें।
जिला कलक्टर सत्यानी बुधवार को डीओआइटी वीसी सभागार में जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मिल की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि टाइमलाइन निर्धारित करते हुए विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास व उपलब्धता के लिए अपेक्षित गतिविधियां संपादित करें। बच्चों के भविष्य के लिए खेल सुविधाओं, कम्प्यूटर तथा शिक्षण सुविधाओं का विस्तार करें।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में इंटरनेट संबद्धता समुचित रूप से हो और इंटरेक्टिव बोर्ड लग जाने से इंटरेक्टिव बोर्ड के माध्यम से शिक्षण कार्य पर बल दिया जाए। बच्चों के आधार एवं जनाधार लिंकेज का कार्य त्वरित गति से करते हुए शत -प्रतिशत प्रगति लाएं। इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने विद्यालयों में शौचालय उपलब्धता, बिजली कनेक्शन विहीन विद्यालयों में शीघ्र बिजली कनेक्शन करवाने तथा लंबित ब्रॉडबैंड कनेक्शन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मिड डे मिल पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर गुणवत्तायुक्त एवं समुचित पोषाहार उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है, इस दिशा में समुचित मॉनीटरिंग करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीरसिंह यादव ने विद्यालयों में खेल मैदान, सीसीटीवी, बिजली कनेक्शन विहीन विद्यालय, शून्य नामांकन वाले विद्यालय, शालादर्पण, आधारभूत सरंचनाओं के विकास, केजीबीवी, एसएमसी व एसडीएमसी, स्मार्ट क्लास रूम, पीएमश्री योजना, राजकीय विद्यालयों में अतिक्रमण, ब्लू व पिंक टेबलेट सहित बिन्दुओं की प्रगति की जानकारी दी तथा इनके सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) संतोष महर्षि ने मिड डे मील व बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी।
बैठक में एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एपीआरओ मनीष कुमार, आत्मा पीडी दीपक कपिला, तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, चूरू सीबीईओ ओमदत्त सहारण, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, अति. जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया, रतनगढ़ सीबीईओ भंवरलाल, राजगढ़ सीबीईओ बबलेश शर्मा, एसीबीईओ बाबुलाल बुनकर सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।