वंचितों को वरीयता देने का काम कर रही केन्द्र सरकार : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया पीएम -सूरज राष्ट्रीय पोर्टल, लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद, जाने अनुभव जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमिंसंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, सुजानगढ़ उपसभापति गणेशराम मंडावरिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद, अतिथियों ने जिले के राजीव को प्रदान किया सेंक्शन लेटर, विधायक ने कहा - अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

चूरू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार वंचितों को वरीयता देने का काम कर रही है। देश के विकास में पिछड़े वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में उन्हें विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण के साथ लाभान्वित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केन्द्र सरकार की योजनाएं समाज के गरीब, वंचित व पिछड़े वर्ग के लोगों तक पहुंच रही है और उन्हें योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने बुधवार को सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण के विजन के साथ पीएम -सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल रूप से बटन दबाकर शुभारंभ किया तथा विभिन्न योजनाओें के लाभार्थियों से संवाद किया। जिला स्तर पर जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित राष्ट्रीय निगमों द्वारा मेगा ऋण मेला कार्यक्रम वीसी के जरिए मुख्य कार्यक्रम से जुड़ा रहा।
पीएम ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य देश के वंचित, गरीब व पिछड़े वर्ग के नागरिकों के विकास से ही पूरा होगा। आज सभी वंचितों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे उनके खाते में मिल रहा है। समाज में सकारात्मक बदलाव हो रहा है तथा हाशिए पर जीवन यापन करने वाले वंचित व गरीब परिवारों को उनका हक मिल रहा है। गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त इलाज सहित विभन्न योजनाओं में स्वरोजगार के अवसर मिलने से सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ निवासी ही उनका परिवार हैं और जब जनता उन्हें अपना परिवार कहती है तो उन्हें एक सुकून मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया और योजनान्तर्गत प्राप्त हो रहे लाभ के संबंध में चर्चा कर अनुभव जाने। इस मेगा ऋण मेले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली सहित राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया।
अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : सहारण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, सुजानगढ़ उप सभापति गणेशराम मंडावरिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मंचस्थ रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने योजना का संचालन कर समाज के हाशिए पर रहने वाले समूहों को ऋण सहायता प्रदान करने की पहल को राष्ट्रव्यापी पहल की है। गरीब व स्वारोजगार की चाह रखने वाले आशार्थियों को 1 लाख रुपए की राशि का ऋण उपलब्ध करवाना और 50 हजार रुपए का अनुदान वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का बहुत बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि पीएम-सूरज पोर्टल वंचितों को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उन्हें विधानसभा व लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत का आरक्षण देकर और अधिक सक्षम बनाने का काम किया है। पीएम मोदी ने वर्ष 2024 तक भारत को दुनिया की महाशक्तियों में शामिल करने का स्वप्न दिया है और इस स्वप्न को पूरा करने के लिए समाज के वंचित, गरीब व पिछड़े परिवारों को केन्द्र में रखकर उनके उन्नयन का काम किया है।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से असहाय व पिछड़ा वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा। वंचित, गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में स्वरोजगार के नए अवसर खुलेंगे तथा उनकी समृद्ध अर्थव्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि गरीब व वंचित वर्ग को आजीविका के समान अवसर मिलेंगे, जिससे समाज की आर्थिक व सामाजिक प्रगति होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविन्द कुमार ओला ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
राजीव को प्रदान किया सेंक्शन लेटर
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सुजानगढ़ उप सभापति गणेशराम मंडावरिया, नारायण बेनीवाल सहित अतिथियों ने चूरू के शीतला चौक, वार्ड नंबर 36 निवासी राजीव को 1 लाख रुपए के ऋण का सेंक्शन लेटर प्रदान किया और शुभकामनाएं प्रेषित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास की सचिना, संजू व बिट्टू ने राजस्थानी लोक नृत्य पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा, एपीआरओ मनीष कुमार, डीएसओ सुरेन्द्र महला, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, एलडीएम अमरसिंह, जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह, नीरज जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लाखन सिंह बीका, सहायक लेखाधिकारी जितेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक आशाराम, अनुजा निगम के सूचना सहायक राजेन्द्र प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। संचालन रमेश सोनी ने किया।