बेटियों के लिए सोनासर में शुरू होगी निशुल्क लाइब्रेरी
बेटियों के लिए सोनासर में शुरू होगी निशुल्क लाइब्रेरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने 8 जनवरी को जिले के कलक्टर पद का कार्यभार ग्रहण किया था, तब जिला कलक्टर ने कहा था कि जिले में सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने, आर्थिक रूप से गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग तथा डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उसी की सोच को साकार करते हुए जिला प्रशासन झुंझुनू की ओर से बेटियों के लिए एक अभिनव पहल की गई है। अभिनव पहल के तहत जिले के छोटे से गांव सोनासर की शहीद महेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क लाइब्रेरी कम काउंसलिंग सेन्टर प्रारम्भ किया जा रहा है। जहां बेटियों को अध्ययन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सेंटर का शुभारम्भ गुरूवार को सुबह 11:15 बजे जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के आतिथ्य में कलेक्टे्रट सभागार में किया जाएगा।