[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बृजेंद्र ओला होंगे झुंझुनूं से कांग्रेस के उम्मीदवार:लगातार 4 बार रहे है विधायक, पिता भी रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बृजेंद्र ओला होंगे झुंझुनूं से कांग्रेस के उम्मीदवार:लगातार 4 बार रहे है विधायक, पिता भी रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री

बृजेंद्र ओला होंगे झुंझुनूं से कांग्रेस के उम्मीदवार:लगातार 4 बार रहे है विधायक, पिता भी रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में झुंझुनूं लोकसभा सीट पर विधायक बृजेंद्र ओला को टिकट दिया है। बृजेंद्र ओला वर्तमान में झुंझुनू विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे लगातार 4 बार झुंझुनू विधानसभा से विधायक चुने गए है। अब उन्हें पहली बार लोकसभा का टिकट दिया गया है। ओला के पिता शीशराम ओला झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।

कांग्रेस ने 2019 में श्रवण कुमार को टिकट दिया था। अब विधायक श्रवण कुमार का टिकट काटकर बृजेंद्र ओला को टिकट दिया गया है। बृजेंद्र की पत्नी राजबाला ओला भी लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी है।

बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्म 1 जुलाई 1953 को हुआ। ओला लगातार 4 बार विधायक है। राजस्थान सरकार में पूर्व परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री थे। वे गहलोत सरकार में ओला राज्य सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर थे।

वर्तमान में झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भाजपा के नरेंद्र कुमार सांसद हैं। नरेंद्र कुमार ने 2019 में कांग्रेस के श्रवण कुमार को चुनाव में हराया था।

जानकारी के अनुसार 1952 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राधेश्याम मोरारका यहां पहले सांसद बने थे। साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बीच झुंझुनूं लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी संतोष अहलावत झुंझनू से जीतकर लोकसभा पहुंचीं थी। जाट बहुल झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में आबादी के लिहाज से दूसरे नंबर पर मुस्लिम आबादी आती है, वहीं माली मतदाता भी बड़ी तादाद में है।

Related Articles