गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ की छात्रा शालू चावला को स्कूटी मिलने पर किया सम्मान
गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ की छात्रा शालू चावला को स्कूटी मिलने पर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : मौहल्ला खटीकान स्थिति शिक्षा एवं सेवा को समर्पित, संस्कारों की जन्म भूमि, गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ की छात्रा शालू चावला पुत्री रामजीलाल चावला को राज्य सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में चयनित होने पर तथा राज्य सरकार से स्कूटी मिलने पर आज विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मान किया गया, जिसमें छात्रा शालू चावला और उनके भाई महेंद्र कुमार चावला को विद्यालय परिवार की ओर से माला व साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत कर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका संतोष दायमा ने छात्रा को अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के संयोजक राजेश चौहान ने बताया कि शालू चावला ने हमारे विद्यालय से 12 वीं टॉप किया और गायत्री विद्यापीठ से ही अपने वर्ग में भी टॉप किया है , टॉपर छात्राओं को सरकार के द्वारा स्कूटी दी जाती है।
इस अवसर पर राजेश कुमार चौहान, चंचल सिंह, विजय कुमार दायमा, नरेंद्र कुमार सैनी, महिपाल सैनी, संगीता पायल, सपना सैनी, पंकज सैनी, कैलाश सैनी सहित कई शिक्षक-शिक्षकाएं और अभिभावक व छात्र मौजूद थे।