सूरजगढ़ सड़क हादसे में एक और ने दम तोड़ा:मरने वालों की संख्या 3 हुई, तीनों एक ही परिवार के थे, आज होगा अंतिम संस्कार
सूरजगढ़ सड़क हादसे में एक और ने दम तोड़ा:मरने वालों की संख्या 3 हुई, तीनों एक ही परिवार के थे, आज होगा अंतिम संस्कार

सूरजगढ : सूरजगढ थाना क्षेत्र के जाखोद रोड़ पर अग्रवाली जोहड़ के पास हुए रविवार दोपहर को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। हादसे में घायल हुए प्यारेलाल (45) पुत्र जेताराम ने देर रात दम तोड़ दिया। प्यारेलाल को गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया था। गौरतलब है कि रविवार दोपहर को जाखोद रोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई थी। कार में चार लोग सवार थे। कालूराम की ढाणी निवासी अजय सिंह (30) पुत्र हवासिंह और मुकेश कुमार (30) पुत्र सत्यवीर जाट निवासी कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार प्यारेलाल (45) पुत्र जीतराम व पवन शर्मा (42) पुत्र गोकुलराम को गंभीर हालत में सूरजगढ़ हॉस्पिटल से झुंझुनूं रेफर किया गया। यहां से प्यारेलाल को जयपुर रेफर कर दिया गया। जहा देर रात प्यारेलाल ने जयपुर पहुंचने से पहले रींगस में दम तोड़ दिया था। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे। अजय व मुकेश परिवार में भाई थे। प्यारेलाल उनका चाचा लगता था। मृतक प्यारेलाल का आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्यारेलाल अविवाहित था। खेती बाड़ी का काम करता था।